भोपाल जिले के प्रभारी एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नागरिकों से 27 सितम्बर को चलाये जा रहे कोई न छूटे महा वैक्सीनेशन अभियान- 4 को सफल बनाने के लिए सहभागिता की अपील की है।
प्रभारी मंत्री ने कहा है कि हम जिले में पहला डोज लगभग शत-प्रतिशत लक्षित नागरिकों को दे चुके है और यदि कोई छूट गया है तो कोई न छूटे अभियान में उन्हें भी खोजकर टीकाकृत करने के प्रयास होंगे।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन का तोहफा दिया है हम जिले के नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद भी ज्ञापित करते है।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आईए हम सब अपने और अपने परिवार को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगवायें और यह जरूरी है कि बारी-बारी से दोनों डोज लगवायें।