गुना । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र गुना द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। आयोजित फ्रीडम रन को क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी सिंह यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। फ्रीडम रन में कॉलेज स्कूल एनसीसी के छात्र छात्राओं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
दौड़ शास्त्री पार्क गुना से प्रारंभ हुई, जो स्वतंत्रता पार्क में करीब 4 किलोमीटर पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान सभी ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय एवं सचिन शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निलेश परीख, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि फ्रीडम रन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में तथा जनमानस में एक नयी ऊर्जा संचार पैदा करना है और स्वास्थ्य एवं फिटनेस के द्वारा अपने आप को स्वस्थ्य एवं फिट रखने का संदेश देना है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह लिया गया संकल्प
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में भारत की स्वतंत्रता के पचहत्तर वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में हिस्सा लेने का संकल्प लेता/ लेती हूँ। मैं स्वयं को फिट और स्वस्थ्य रखने के साथ ही अपने परिवार, मित्रों एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा/ करूंगी। सबल एवं समर्थ राष्ट्र तथा सक्रिय एवं स्वाबलंबी समाज के निर्माण हेतु मैं अपने जीवन में रोजाना तीस मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेता/ लेती हूँ। ”फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज”।