Home विदेश ऑस्ट्रिया के विएना में US एम्बेसी और CIA स्टाफ में मिले दर्जनों...

ऑस्ट्रिया के विएना में US एम्बेसी और CIA स्टाफ में मिले दर्जनों केस

137
0

अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) ने अपने विएना स्टेशन प्रमुख को हटा दिया है। उनपर आरोप लगे हैं कि उन्होंने हवाना सिंड्रोम के केसों में बढ़ोतरी को गंभीरता से नहीं लिया।

 वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विएना में CIA अधिकारियों, एम्बेसी स्टाफ और उनके परिवारों में दर्जन केस रिपोर्ट किए गए थे, लेकिन यहां के प्रमुख ने इसे बेहद हल्के में लिया और सिंड्रोम से पीड़ित लोगों के प्रति असंवेदनशील रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here