Home छत्तीसगढ़ डेंगू नियंत्रण के लिए आज चलेगा सर्वे अभियान

डेंगू नियंत्रण के लिए आज चलेगा सर्वे अभियान

25
0

रायगढ़। शहर में डेंगू नियंत्रण सर्वे के लिए शनिवार को अभियान चलाया जाएगा। इसमें मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर निगम के स्वच्छता सुपरवाइजर की टीम अपने-अपने वार्डों के सभी घरों में सर्वे करेंगे। इस दौरान सर्वे टीम के द्वारा घरों में जमे स्वच्छ पानी में दवा छिड़काव और पात्रों को खाली कराने के साथ लोगों को डेंगू से बचने के उपाय की भी जानकारी दी जाएगी।

निगम कमिश्नर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि शहर में अभी तक डेंगू के कुछ केस सामने आए हैं। इसमें अब जन जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर का लार्वा 2 से 8 दिन में ठहरे हुए स्वच्छ पानी  में पनपता है। मच्छर के लार्वा को मारने के लिए टेमीफास दवा का वितरण किया गया है, लेकिन उपयोग जानकारी के अभाव में सही परिणाम सामने नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि गमले, कूलर, फ्रिज टायर, कोटना आदि जगह में स्वच्छ पानी में पहले टेमीफास दवा का छिड़काव करना है इसे 1 घंटे रखना है। शहर के लोगों को डेंगू के लक्षण और बचाव संबंधित जानकारी देने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान डेंगू लक्षण और बुखार वाले लोगों की भी पहचान करना है। इस आधार पर नियंत्रण के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाई जा सकती है। सर्वे के दौरान अपने घरों और आसपास की सफाई रखने संबंधित लोगों को जानकारी देने की बात कही। इस दौरान गंदगी  और पानी का जमाव रखने वालों पर सफाई दरोगा को पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। मेयर श्रीमती जानकी ने कहा कि शहर में बीमारी से संबंधित बचाओ, नियंत्रण और राहत कार्य के लिए मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व नगर निगम के कर्मचारी ही लगन से कार्य करते हैं। डेंगू नियंत्रण के लिए सभी को आपसी सामंजस्य व सहयोग की भावना से कार्य करना होगा। इससे ही शहरवासियों को डेंगू से बचाया जा सकता है और इसके फैलाव को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सर्वे करने वाले कर्मचारियों का शहरवासी भी पूर्ण रूप से सहयोग करें, ताकि दिए गए जानकारी के आधार पर ही बेहतर कार्ययोजना तैयार की जा सके। इस दौरान मेयर श्रीमती काटजू ने  शहरवासियों को अपने घर के आस-पास में सफाई रखने और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील की। एमआईसी सदस्य श्री संजय देवांगन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग और नगर निगम के कर्मचारी डेंगू नियंत्रण व टीकाकरण के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसमें सभी के समग्र टीम भावना से कार्य कर शहर को डेंगू मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों को एक टीम भावना के साथ अपने-अपने वार्डों में कार्य करने की अपील की। इससे पूर्व सीपीएम डॉ राकेश वर्मा ने डेंगू सर्वे, नियंत्रण, जन जागरूकता संबंधित पूर्ण जानकारी दी। बैठक के दौरान स्वास्थ विभाग, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

दूसरे डोज टीकाकरण के लिए भी करें प्रेरित

कमिश्नर श्री जयवर्धन ने कहा कि रायगढ़ अर्बन क्षेत्र में आप सभी के मेहनत से करो ना टीकाकरण प्रथम डोज शत प्रतिशत हुआ है। इसी तरह टीकाकरण के दूसरे डोज के शत-प्रतिशत लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त करना है। वर्तमान में रायगढ़ अर्बन में कोरोना दूसरा डोज टीकाकरण का प्रतिशत बहुत कम है। पूर्व में सभी के मेहनत से दूसरा डोज टीकाकरण प्रतिशत अच्छा था, लेकिन वर्तमान में रायगढ़ पिछड़ गया है। इस दौरान कमिश्नर श्री जयवर्धन ने सभी को सामंजस्य के साथ कार्य कर घर-घर जाकर कोरोना दूसरा डोज टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और जल्द से जल्द शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here