गुना । कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा कलेक्ट्रेट भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई. डी. नही पहने पाये गये कर्मचारियों को कार्यालय में आई. डी. पहनकर बैठने की सख्त हिदायत दी। मास्क नही लगाये पाये जाने पर श्रम अधिकारी रामकुमार चौदहा पर 100 रूपये का तत्काल जुर्माना जमा कराया गया, जिसकी रसीद नाजिर द्वारा काट कर दी गयी।
कलेक्टर द्वारा ट्रेजरी, जिला योजना कार्यालय, खनिज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण कार्यालय, नजारत शाखा, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय, आर्म्स शाखा आदि कार्यालयों में पहुंचकर संबंधित से पूछताछ की एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के बाहर खड़े व्यक्तियों से पूछताछ की। कलेक्टर ने कहा कि आप लोग साफ-साफ बताएं कि कोई परेशानी तो नही है। योजना मंडल के सामने खड़े श्री कपिल घोसी ने बताया कि वह अपने चाचा का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आया है। कलेक्टर ने दस्तावेज देखते हुए पूछा कि किसी ने पैसे तो नही मांगे ? कपिल ने बताया कि किसी ने पैसे नही मांगे। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट में आयी महिला शीला बाई के हाथ से कलेक्टर ने आवेदन लेते हुए पूछा कि आप यहां क्यों आयी हैं ? शीला बाई ने बताया कि वह परिवार आईडी के संबंध में आयी हुयी हैं। जब कलेक्टर ने यह पूछा कि यह तो नगर पालिका का मामला है तो महिला ने कहा कि वहां किसी ने मेरी सुनी नही। कलेक्टर ने आवेदन अपने हाथ में लेते हुए कहा कि अब नगर पालिका अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे।
// निरीक्षण के प्रमुख बिंदु //
-विभागीय निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को अपने-अपने टेबल पर अपने नाम एवं पदनाम की तख्ती रखने तथा आई.डी. कार्यालयीन समय पर पहनने के निर्देश दिए।
-श्रम विभाग में प्राईवेट व्यक्ति के बैठे पाये जाने पर कलेक्टर ने आपत्ति ली एवं अधिकारी को हिदायत दी।
-महिला एवं बाल विकास में भण्डार शाखा का निरीक्षण किया। भण्डार में अनुपयोगी कागजात नष्ट कर साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।
-खनिज शाखा में झांसी की फर्म के ठेकेदार के बैठे पाये जाने पर पूछताछ की। उन्होंने कहा कि बिना काम के कार्यालयों में न घूमें।
-सहकारिता विभाग के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि न्यायालयीन प्रकरणों के दायरा पंजी मे प्रकरण की आगामी स्थिति अंकित करें। इसके लिए 10 दिन का समय दिया गया।
-महिला सशक्तिकरण के निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी ने घबराहट में अपना वोटर कार्ड गले में लटका लिया। कलेक्टर की पैनी निगाह से वह न बच सका। उन्होंने मुस्कुराते हुए टोका कि कार्यालय की आई डी धारण करें।
-निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोविड-।9 में बेसहारा हुए बच्चों के फालोअप की जानकारी ली।
-आर्म्स शाखा के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए प्रकरणों को ऑनलाईन करें।
-निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर आरबी सिण्डोस्कर साथ में उपस्थित रहे।