Home मध्य प्रदेश प्रदेश में फिर तेज बारिश का अलर्ट

प्रदेश में फिर तेज बारिश का अलर्ट

70
0

भोपाल । मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सिस्टम एक्टिव हो गया है। प्रदेश के 11 जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई। इनमें इंदौर में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी बरसा। शुक्रवार सुबह मौसम साफ था। दोपहर में भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। भोपाल में 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे में 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मंदसौर, सागर और इंदौर में भी बारिश हुई।


राजधानी में शुक्रवार सुबह से ही मौसम साफ था। तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर 2 बजे मौसम ने करवट ली। तेज बारिश शुरू हो गई। एमपी नगर, न्यू मार्केट, कोलार समेत कई इलाकों में 20 मिनट तक तेज बारिश होती रही। इसके बाद बूंदाबांदी होने लगी। ग्वालियर में भी 15 मिनट तक हल्की रिमझिम हुई।


24 घंटे में 4.5 इंच तक बारिश होने के आसार
मौसम वैज्ञानिकों ने 24 घंटे के भीतर धार, बैतूल, खरगोन, भिंड, दतिया, देवास, टीकमगढ़ और छतरपुर में 4.5 इंच तक बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं भोपाल, सागर, होशंगाबाद, रीवा, ग्वालियर व चंबल संभाग में गरज के साथ बिजली गिरने या चमकने की संभावना है। शहडोल, जबलपुर, इंदौर व उज्जैन में भी रिमझिम बारिश की संभावना है।


मंदसौर में पिछले 24 घंटों में 2 इंच बारिश
पिछले 24 घंटों में मंदसौर में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरा गया। वहीं, जिले में बीते 24 घंटों में 0.41 इंच बारिश दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध के जलस्तर 1306.72 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में इंदौर में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा, शाजापुर, उमरिया, टीकमगढ़, होशंगाबाद, जबलपुर व धार में भी हल्की बारिश हुई है।


अभी 11 जिले रेड जोन में
मध्यप्रदेश के 11 जिले रेड जोन में है। यहां काफी कम बारिश हुई है। इन जिलों में धार, खरगोन, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं। नीमच, राजगढ़, आगर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और भिंड ऐसे जिले हैं, जहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है। मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, भोपाल, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी ऐसे जिले हैं, जो ग्रीन जोन में है। यानी इन जिलों में सामान्य बारिश हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here