Home समाचार संस्कार भारती बिलासपुर के शुकदेव कश्यप बने जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुकेश...

संस्कार भारती बिलासपुर के शुकदेव कश्यप बने जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुकेश श्रीवास्तव को मिला जिला सहमहामंत्री का दायित्व

88
0

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर ।


कला और साहित्य के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के नये जिले बिलासपुर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा साधारण सभा की बैठक में की गई बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय सहमहामंत्री जागेश्वर मानसर ने करते हुए संस्कार भारती के गौरवशाली  सफर पर अपने विचार रखते हुए नवीन सदस्यों को संस्कार भारती के उद्देश्यो से परिचित कराया। संस्कार भारती बिलासपुर पूर्व में एक इकाई के रूप कार्य कर रही थी, जिसको विस्तारित करते हुए केंद्रीय ईकाई ने इसे जिले के रूप मे मान्यता दी है। जिंसमे रतनपुर इकाई को भी शामिल किया गया है। साधारण सभा के प्रारंभ मे  ध्येय गीत की प्रस्तुति भुनेश्वर चन्द्राकर ने दी कार्यकर्ताओं के संक्षिप्त परिचय के बाद नवीन कार्यकारिणी की घोषणा प्रांतीय सहमहामंत्री द्वारा किया गया  जिंसके तहत बिलासपुर जिले के अध्यक्ष राजेश सोनार होंगे, कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व रतनपुर के शुकदेव कश्यप को दिया गया। महामंत्री के रुप मे बिलासपुर के बालमुकुन्द श्रीवास को चुना गया।  सहमहामंत्री का दायित्व रतनपुर के मुकेश श्रीवास्तव को दिया गया।

कोषप्रमुख भुनेश्वर चन्द्राकर एवं सहकोषप्रमुख का दायित्व रतनपुर से दिनेश पांडेय को सौपां गया। उपाध्यक्ष सुनंदा तिजारे, गजाजन फड़के, डॉ.विजया राजपूत, संध्या शुक्ला मंत्री राजकुमार पांडेय, कल्पना कायरकर, भाग्यश्री वर्तक, ओमिका भावनानी कार्यकारिणी सदस्यो के लिए दीनदयाल यादव, पूर्णिमा तिवारी, प्रियंका ठाकुर, सुश्री नीलम शर्मा, सौरभ टिकेकर विशेष रूप से मनोनीत किये गये। साधारण सभा को विश्वनाथ कश्यप, शिरीष पागे अध्यक्ष, श्राजेश सोनार एवं कार्यकारी अध्यक्ष,  शुकदेव कश्यप सहित वरिष्ठ पदाधिकारियो ने भी संबोधित करते हुए, संस्कार भारती के उद्देश्यों के अनूरूप इसे गति प्रदान करने की बात  कही। आभार की अभिव्यक्ति महामंत्री बालमुकुंद श्रीवास ने प्रस्तुत किया और वंदेमातरम के समवेत गायन के साथ साधारण सभा की बैठक समाप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here