Home मध्य प्रदेश चंबल-ग्वालियर में रोड शो के दौरान बोले सिंधिया

चंबल-ग्वालियर में रोड शो के दौरान बोले सिंधिया

17
0

ग्वालियर/मुरैना । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल के दौरे पर है। चंबल के राजघाट पुल पर आते ही यहां भारी संख्या में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं और सिंधिया को देखने खड़े लोगों ने उन पर फूल बरसाए और माला पहनाकर स्वागत किया। राजघाट पुल पर ही केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी उनका स्वागत किया। सिंधिया ने कहा कि हम सब मिलकर विकास करेंगे। प्रधानमंत्री के निर्देश पर मंत्रालय का कार्य व्यवस्थित कर अपने-अपने क्षेत्र में आए हैं। कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम बोलता है और हमारा सिर्फ काम करना है। वो बोलते रहें और हम काम करते रहेंगे। चंबल राजघाट पुल से केंद्रीय मंत्री मुरैना पहुंचे। यहां भी उनका जगह-जगह किया गया।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत चंबल के राजघाट से लेकर ग्वालियर तक किया गया। दोपहर 12 बजे सिंधिया राजघाट पर पहुंच गए थे। यहां पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उनका काफिला मुरैना की तरफ चला। राजघाट से मुरैना पहुंचने में उन्हें पूरा डेढ़ घंटा लग गया। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मुरैना आए हैं।

सिंधिया के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना
उधर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड के विरोध में कांग्रेस ने फूलबाग पार्क के सामने सड़क पर बैठकर धरना दिया है। जनता से जुड़े मुद्दों पर प्रदर्शन करने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर करने और सिंधिया को खुलेआम रोड शो कर भीड़ जुटाने की इजाजत देने से कांग्रेस आक्रोशित हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि जब शहर के लोग कोरोना से मर रहे थे, उन्हें उपचार नहीं मिल रहा था। ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे और रेमडेसिवीर इंजेक्शन ब्लैक में मिल रहा था। तब खुद को जन-जन के नेता बताने वाले सिंधिया कहां गायब थे अब अपना स्वागत कराने शहर में निकल रहे हैं। जिसका कांग्रेस सख्त विरोध करती है और करती रहेगी। धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री व विधायक लाखन सिंह, ग्वालियर पूर्व से विधायक सतीश सिंह सिकरवार, डबरा विधायक सुरेश राजे, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, कांग्रेस नेता अशोक सिंह प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here