छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। कोरिया में पिछले कई दिनों से घूम रहे 39 हाथियों ने एक बार फिर से 3 घरों को तोड़ दिया है। वहीं 25 किसानों की फसलों को रौंद दिया है। इसके बाद बुधवार सुबह बेलकामार जंगल से लगे नदी में घंटों नहाते रहे। ग्रामीणों ने उन्हें काफी खदेड़ना का प्रयास किया। इसके बावजूद हाथियों का दल अब भी बेलकामार के जंगल में ही मौजूद है।
वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। इन्हीं 39 हाथियों ने 4 दिन पहले जिले में 20 किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था। बताया गया है हाथी का झुंड पिछले 11 दिनों से जिले के अलग-अलग जंगलों में घूम रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी दहशत है।