Home मध्य प्रदेश एक वर्ष में भोपाल में कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा :...

एक वर्ष में भोपाल में कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा : मंत्री श्री सारंग

55
0

भोपाल । ‘‘जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष‘‘ के आयोजन के उपलक्ष्य में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास जिला भोपाल द्वारा अशोका गार्डन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंधाना जिला खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में कुपोषित से सामान्य श्रेणी में आये 10 बच्चों की माताओं को ‘‘पोषण अधिकार सूचना पत्र‘‘ 10 मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की छात्रवृत्ति की राशि के भुगतान का प्रमाण-पत्र हितग्राहियों को मंत्री द्वारा दिया गया। मंत्री श्री सारंग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 444 पहुँचकर पोषण वाटिका का लोकापर्ण किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि सुशासन का अर्थ है। सबका साथ – सबका विकास और सबका विश्वास होता है। इसी सिद्धांत को लेकर हम देश को स्वर्णिम बना सकते है। महिलाओ और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओ को देश के कई राज्यों ने अपनाया है। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि भोपाल जिले में एक साल में कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं रहे और आगे सभी महिलाओं को पोषण आहार मिले इसकी व्यवस्था के लिए लगातार काम करना होगा। सुराज से ही समाज का कल्याण संभव है। इसके लिए समाज में महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखना जरूरी है और भोपाल से इसकी शुरुआत होगी। अगले साल कोई बच्चा कुपोषित नहीं हो इसके लिये हमे आज से ही प्रयास करने होंगे।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार में अब बालिका का जन्म से उत्साह – उमंग का वातावरण बना जाता है। लाडली लक्ष्मी योजना से प्रदेश में परिवारों को संबल मिला है।
कार्यक्रम में संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास श्रीमती नकीजहां कुरेशी द्वारा विभाग की योजनाओं और पोषण माह 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि भोपाल जिले में योजना प्रारंभ से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 73715 हितग्राहियों को एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के 125589 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। साथ ही विगत वर्ष में चिन्हांकित 1244 अति गंभीर कुपोषित बच्चों में से 1022 बच्चों का श्रेणी सुधार हुआ। भोपाल जिले के अंतर्गत 161 पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री विश्वास सारंग ने इस अवसर पर नरेला विधानसभा के समस्त कुपोषित बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी ली एवं एक वर्ष में भोपाल जिले के सभी कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करने का बीड़ा उठाया। कार्यक्रम की शुरूआत कन्यापूजन से हुई इसअवसर पर मंत्री विश्वास सारंग को तुलसी का पौधा भी भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी गोविंदपुरा अखिलेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर पोषण प्रदर्शनी लगाई गई।
-बैरसिया में विधायक विष्णु खत्री ने सुराज से कल्याण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
जनपद पंचायत बैरसिया के सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया। कार्यक्रम में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री द्वारा विकासखंड के आंगनबाड़ी भवन, पोषण वाटिकाओ का लोकार्पण किया गया एवं मातृवंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का वितरण किया गया एवं विभाग की कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया साथ ही अक्षय पात्र संस्था द्वारा आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here