Home छत्तीसगढ़ चोरी के 3 मामले सुलझाने में हिर्री पुलिस को मिली सफलता

चोरी के 3 मामले सुलझाने में हिर्री पुलिस को मिली सफलता

65
0

बिलासपुर । मुस्तकीम खान की पेंड्रीडीह बायपास के चौक पर दुकान स्थित है और वह अपने पिता यूसुफ खान के साथ मिलकर चोरी का सामान खपाने का धंधा लम्बे समय से करते आ रहा है.. दरअसल पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब हरदी निवासी शारदा यादव ने हिर्री थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि.. सरिता पांडे डोलोमाइट माइंस में चौकीदारी रूम में लगा 5 हजार रुपए कीमती लोहे के दरवाजे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.. तथा दिनांक 27.08.2021 को पार्टी गीता प्रसाद साहू पिता रामचंद साहू निवासी जालपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 13 नग एंगल कीमती 3500 रुपए को कोई अज्ञात चोरी कर कर ले गया है.. एवं दिनांक 18.09. 2021 को पार्थी भुनेश्वर को गोस्वामी पिता शांतिपुरी निवासी ने थाना आ कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम हरदी स्टोन केसर स्टोर रूम का ताला लगा हुआ था रेसर में लगा लोहे का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और 4 कन्वेयर मोटर, केबल वायर, आईडलर, सुइट रूम में अन्य सामान कीमती कब तकरीबन 60000 रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था..

मामले में पुलिस ने टीम बनाकर लगातार क्षेत्र में मुखबिर लगाकर संदिग्धों से पूछताछ की गई.. पूछताछ दौरान आरोपी महेश मेहतर पिता गणेश राम मेहर उम्र 24 वर्ष निवासी खरकेना, चंद्रकांता और नानू पिता रोहित चतुर्वेदी उम्र 24 वर्ष निवासी खारकेना, रामलाल सतनामी पिता रामप्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी खरकेना, आशीष चतुर्वेदी पिता रमेश चतुर्वेदी उम्र 18 वर्ष निवासी खरकेना तक पहुंची आरोपियों को थाना लाकर बारीकी से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आ रही आरोपियों ने चोरी के सामान कबाड़ी दुकान राजेश सोनवानी पिता सुखदेव सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी निपनिया ,  सलीम खान पिता स्वा साबिर खान उम्र 30 वर्ष निवासी भारती नगर बिलासपुर, मुस्तकीन खान पिता युसूफ खान उम्र 32 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर में बेचा बताया गया मेमोरेंडम के अनुसार दुकान से चोरी के सामान बरामद किया गया और आरोपियों को चोरी के सामान के साथ कीमती 68500 रुपए जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here