Home मध्य प्रदेश आसान किशतो मे लोन दिलाने का झांसा देकर युवती के साथ ठगी

आसान किशतो मे लोन दिलाने का झांसा देकर युवती के साथ ठगी

32
0

भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके मे युवती को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लंबी जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। निशातपुरा पुलिस के अनुसार करोंद चौराहा निशातपुरा के पास रहने वाली पूनम पुत्री रामस्नेही ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वो पढ़ाई छोड़ चुकी है। उसके मोबाईल पर एक मैसेज आया था, जिसमे आसान किश्तों और कम प्रोसेसिंग फीस पर लोन दिलवाने का झासा दिया था। जरुरत होने पर जब उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की। इसके बाद जालसाज ने उसे जल्द लोन दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग प्रोसेसिंग फीस के नाम पर युवती से साढ़े पांच हजार रुपए एक बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद तय समय मे उसका लोन मंजूर नहीं हुआ, संदेह होने पर युवती ने अपनी दी गई रकम वापस करने को कहा जिसपर जालसाज ने अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद ठगी का अहसास होने पर उसने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। मामला दर्जकर पुलिस आरोपी की सुरागशी के प्रयास मे जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here