Home छत्तीसगढ़ चोरी कबूल करवाने अधेड़ को खंभे में बांधकर बरसाए डंडे

चोरी कबूल करवाने अधेड़ को खंभे में बांधकर बरसाए डंडे

22
0

कोरबा  कोरबा जिले में एक निजी कंपनी के दबंगों ने चोरी कबूल करवाने के लिए एक अधेड़ व्यक्ति को लोहे के पाइप में बांधकर कर बुरी तरह पीटा। पीड़ित चीखता रहा, रहम की भीख मांगता रहा पर, दबंग बेरहमी से लाठी बरसाते रहे। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

        कोरबा जिले में कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत दुरपा रोड फोकटपारा निवासी अधेड़ व्यक्ति 17 सितंबर को दोपहर तीन बजे कुसमुंडा खदान के नया सायलो के पास में विश्वकर्मा पूजा देखने गया था। वहां से वापस लौट रहा था इसी बीच रेलवे फाटक के निकट निजी निर्माण कंपनी के दो गार्ड उसे पकड़कर कंपनी के कार्यालय सायलो के पास ले गए। दोनों गार्ड ने लोहा चोरी करने का आरोप लगाते हुए इसे स्वीकार करने के लिए बुरी तरह उसे पीटा। अधेड़ व्यक्ति ने चोरी करने से इन्कार किया तो उसे पाइप के खंभे में रस्सी से बांध दिए और गार्डों व उसके दो अन्य साथियों ने अधेड़ व्यक्ति पर डंडे बरसाए।

       उसके बाद घायल अवस्था में उसे कुसमुंडा मार्ग में फेंक कर चले गए। पूरे घटनाक्रम की वीडियो किसी ने बना ली और इंटरनेट मीडिया में यह वायरल हो गया इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित को ढूंढ कर मामला दर्ज की।

      थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर इस मामले में कुसमुंडा पुलिस ने निजी कंपनी के दो गार्ड एवं उनके दो साथियों सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध धारा 294, 330, 34, 348, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया है। मारपीट करने वाले दोनों गार्ड निजी सिक्यूरिटी कंपनी के हैं। यह निजी कंपनी कुसमुंडा सहित गेवरा व दीपका परियोजना के लिए भी सुरक्षा गार्ड मुहैया कराती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here