Home मध्य प्रदेश राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी मुरुगन कल जमा करेंगे नामांकन

राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी मुरुगन कल जमा करेंगे नामांकन

18
0

भोपाल । राज्यसभा सदस्य के लिए  भाजपा प्रत्याशी डा. एल. मुरुगन कल (मंगलवार) नामांकन जमा कर सकते हैा उपचुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी डा. मुरुगन सूचना प्रसारण राज्यमंत्री हैं।  डा. मुरुगन  शनिवार को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया था। राज्यसभा के लिए प्रदेश में अधिसूचना जारी कर दी गई है। नामांकन 22 सितंबर तक जमा होंगे। 23 सितंबर को आवेदनों की जांच होगी और 27 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारने का निर्णय लेने की वजह से मुरुगन निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं। दरअसल, विधानसभा में सदस्यों की संख्या भाजपा के पक्ष में है। निर्दलीय और अन्य दलों के सदस्यों के समर्थन के बाद भी कांग्रेस जीत से दूर रहेगी। मध्य प्रदेश से राज्यसभा की यह सीट थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के कारण रिक्त हुई है। उधर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही समर्पण अभियान के अंतर्गत आज दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का वितरण किया जाएगा। प्रदेश भर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, ह्वीलचेयर, बैसाखी, सुनने के यंत्र, कैलिपर्स का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रभारी एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर उनके जनसेवा के 20 वर्ष (सात अक्टूबर) तक भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश भर में समाजसेवा के विभिन्न् कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मंडल, जिला और विधानसभा स्तर पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का वितरण किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में यह आयोजन किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here