Home विदेश अमेरिका के गे गवर्नर ने अपने मेल पार्टनर के साथ रचाई शादी,...

अमेरिका के गे गवर्नर ने अपने मेल पार्टनर के साथ रचाई शादी, दिसंबर में की थी सगाई

25
0

वॉशिंगटन । अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के गवर्नर जेरेड पोलिस ने अपने मेल पार्टनर के साथ शादी कर ली है। जेरेड 2018 में खुले तौर पर समलैंगिक होने के बावजूद कोलोराडो के गवर्नर चुने गए थे। वह अमेरिका के पहले ऐसे गवर्नर बन गए हैं, जिन्होंने पद पर रहते हुए अपने ही लिंग के व्यक्ति के साथ शादी की है।

जेरेड ने लेखक और एनिमल वेलफेयर एडवोकेट मार्लन रीस के साथ शादी की है। कोलोराडो गवर्नर ऑफिस ने बताया है कि दोनों की शादी एक यहूदी समारोह में हुई थी। बोल्डर सिटी में आयोजित इस शादी में जेरेड और रीस के रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए। दोनों पिछले 18 साल से एकसाथ थे। जेरेड पोलिस के दो बच्चे भी हैं। जिसमें एक 7 साल का लड़का और एक 9 साल की लड़की शामिल है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और गवर्नर जेरेड पोलिस और लेखक मार्लन रीस ने पिछले साल दिसंबर में इंगेजमेंट की थी। रीस के कोरोना संक्रमित होने के कारण रीस को काफी समय तक अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। जब रीस को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया तब गवर्नर पोलिस संक्रमित हो गए थे। इस कारण इन दोनों की शादी में काफी समय लगा।

शादी के बाद इस जोड़े ने बयान जारी कर कहा कि पिछले अठारह महीनों में हमने जो सबसे बड़ा सबक सीखा है, वह यह है कि जीवन जैसा कि हम जानते हैं कि यह एक पल में बदल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि एक विवाहित जोड़े के रूप में हमारे जीवन को एक साथ मनाने का अवसर देने के लिए हम अपने परिवार और दोस्तों के स्वास्थ्य और उपकार के लिए आभारी हैं।

पोलिस इससे पहले अमेरिका के प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए पहले सेम सेक्स पैरेंट बनकर इतिहास रच चुके हैं। रीस ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि शादी जैसी चीज भी हमारे लिए होगी। दरअसल, बहुत सारी भ्रांतियां थीं, आशंकाएं थीं। जैसे- अगर आप अपने रिश्ते की बात सामने लाएंगे तो क्या-क्या कुछ हो सकता है, यह कैसे आप पर नकारात्मक असर डालेगी, आपके हाथ से कैसे-कैसे मौके छूट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here