Home समाचार धरमजयगढ़ कालोनी के पास सड़क खराब होने का जिम्मेदार निर्माणाधीन पेट्रोल पंप...

धरमजयगढ़ कालोनी के पास सड़क खराब होने का जिम्मेदार निर्माणाधीन पेट्रोल पंप मालिक

68
0


जोहार छत्तीसगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।


धरमजयगढ़ के चारों ओर की सड़कों का हाल बहुत ही खराब है, सड़क का हाल इतना खराब है कि सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। लोक निर्माण विभाग खस्ता हाल सड़क का मरम्मत करने का नाम नहीं ले रहा है। मजेदार बात है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की लापरवाही के कारण भी कई जगह सड़क खराब हो गये हैं और हो भी रहे हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 धरमजयगढ़ कॉलोनी तालाब के पास की सड़क कितना भी बारिश क्यों न हो कभी खराब नहीं होता था लेकिन इस वर्ष बारिश कम होने के बाद भी सड़क पूरी तरह से टूटकर तालाब नूमा बन गया है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क क्यों खराब हो रहा है देखने तक नहीं गये। जिसका नतीजा है कि खरसिया रोड पूरी तरह खराब हो गया है।


पेट्रोल पंप मालिक सड़क पर बहा रहा पंप का पानी


वार्ड क्रमांक 1 धरमजयगढ़ कालोनी में एक नया पेट्रोल पंप खोलने की लगभग पूरी तैयारी पत्थलगांव के एक व्यापारी द्वारा कर ली गई है। पेट्रोल पंप मालिक लगभग महिने भर से पंप का पानी को सड़क पर बहा रहा है जिसके कारण डामर वाली स्टेट हाईवे सड़क पूरी तरह से टूट फूट हो गया है। सड़क का हाल इतना खराब हो गया है कि गाड़ी तो क्या पैदल चलने लायक भी नहीं है।

निर्माणाधीन पेट्रोल मालिक पर करें कार्यवाही


खस्ता हाल सड़क के बारे में स्थानीय वार्डवासियों से बात करने पर वार्डवासियों ने निर्माणाधीन पेट्रोल पंप मालिक को दोषी बताते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। धरमजयगढ़ कालोनी तालाब के पास इससे पहले कभी भी सड़क खराब नहीं हुआ था पंप मालिक द्वारा लगातार पंप का पानी को मशीन द्वारा सड़क पर बहाने के कारण ही आज सड़क पूरी तरह से टूट फूटकर तहस नहस हो गया है। लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि पेट्रोल पंप मालिक के ऊपर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाये।

 लोक निर्माण विभाग और पेट्रोल पंप मालिक की लापरवाही का नतीजा है कि स्टेट हाईवे सड़क आज पूरी तरह खराब हो गया है। विभागीय अधिकारी तत्काल इस पर संज्ञान ले और दोषी पेट्रोल मालिक पर कार्यवाही करें। विभागीय अधिकारी पंप मालिक पर कार्यवाही नहीं करते हैं तो वार्डवासियों के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा। अगर इस खस्ता हाल सड़क के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना में कोई जनहानि होता है तो लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत और पेट्रोल पंप मालिक के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाया जायेगा।

रविन्द्र राय पार्षद वार्ड क्रमांक 1

 खराब सड़क के बारे में जब एसडीओ लोक निर्माण विभाग से चर्चा किया गया तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात बताई और कहा कि मैं तत्काल मौके पर भेजकर दिखवता हूं।
गणेश शर्मा एसडीओ लोक निर्माण विभाग धरमजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here