Home मध्य प्रदेश राज्यपाल श्री पटेल प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में...

राज्यपाल श्री पटेल प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

22
0

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यपाल प्रात: सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शाहजहानाबाद में आयोजित दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करेंगे। मेधावी बच्चों और चयनित र्स्टाटअप को सीड मनी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। परिसर में पौधरोपण करेंगे।
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा स्वच्छता अभियान और रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा द्वारा संचालित चिकित्सालय ने भी नि:शुल्क स्वास्थ्य और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है। चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान भी आयोजित हो रहा है।
रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा नीति आयोग द्वारा चिन्हित जिलों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। राज्य इकाई द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही हिमोग्लोबिन और डायबिटीज की जाँचें भी नि:शुल्क की जाएगी। दवाओं का भी वितरण होगा। रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा नीति आयोग के आकांक्षीय जिलों छतरपुर, दमोह, राजगढ़, विदिशा, खंडवा, गुना और सिंगरौली को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एक लाख 90 हजार से ज्यादा मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here