Home विदेश यूएन महासचिव ने यौन शोषण के आरोपों पर गबोन से शांतिरक्षकों को...

यूएन महासचिव ने यौन शोषण के आरोपों पर गबोन से शांतिरक्षकों को तत्काल घर भेजा

22
0

जिनेवा । वैश्विक निगरानी संस्था संयुक्त राष्ट्र (यूएनओ)  प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने गबोन से संगठन के शांति रक्षकों पर लगे गंभीर यौन शोषण के आरोपों के बाद पूरे दल को तत्काल घर भेजने का आदेश दिया है। उन्होंने मध्य अफ्रीकी गणराज्य में उसके करीब 450 सदस्यों द्वारा यौन शोषण किए जाने की विश्वस्त खबरों और पूर्व में लगाए गए आरोपों के कारण यह फैसला लिया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने यह फैसला लिया क्योंकि ‘हमें लगता है कि मध्य अफ्रीकी गणराज्य में आरोपों और यौन शोषण के इतिहास से प्रभावी तरीके से निपटने में हम नाकाम रहे, जिसमें समय रहते और प्रभावी ढंग से जांच करना भी शामिल है।’ उन्होंने बताया कि गबोन के सैन्य कर्मियों के खिलाफ दुराचार के आरोप 2015 के हैं। नई रिपोर्टों के साथ संयुक्त राष्ट्र को यौन शोषण के कुल 32 आरोपों की जानकारी मिली है। दुजारिक ने बताया कि सभी आरोपों में मध्य अफ्रीकी देश में शांति रक्षा मिशन में तैनात सेना के सदस्य शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षकों खासतौर से मध्य अफ्रीकी गणराज्य और कांगो में तैनात कर्मियों पर बच्चों के रेप और अन्य यौन शोषण के गंभीर आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here