Home छत्तीसगढ़ प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम...

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल

17
0

कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा कि आरक्षक से लेकर कप्तान तक हम सभी एक टीम है। टीम वर्क के माध्यम से काम करते हैं। विश्वास, विकास और सुरक्षा इन तीन वाक्यों पर पुलिस की टीम काम करती है।
प्रेस क्लब तिलक भवन कोरबा में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस का एक ही मूल मंत्र है जिसके आधार पर पुलिस काम करती है विश्वास, विकास और सुरक्षा। जनता का पुलिस पर विश्वास होना चाहिए कि पुलिस-प्रशासन अपराधिक मामलों पर दंड देगा ही। बच्चे सही होंगे तो माता-पिता उनका सम्मान करेंगे और अपराध करेंगे तो उसे दंड देंगे। इसी प्रकार अपराधी को अपराध करने से पहले सोचना चाहिए। जिले की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पुलिस विभाग 4 बिन्दुओं पर काम कर दुर्घटना को रोकने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने एक टीम का गठन किया है जिसमें आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, यातायात और सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारी-अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। यातायात जागरूकता के माध्यम से गाड़ियों के फिटनेस और ड्रायवरों की वर्किंग पर भी फोसक किया जा रहा है। स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक करने यातायात पुलिस द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिले में एक फिडबैक सिस्टम होगा जिसमें दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनता की सलाह ली जाएगी और काम किया जाएगा। जनता पुलिस को अपनी शिकायत कंट्रोल रूम के अलावा मुझसे दूरभाष पर संपर्क कर कर सकते हैं। जागरूकता का सिस्टमेटिक प्लान नगर के लोग दे सकते हैं। सीनियर सिटीजन व्यक्तियों का पुलिस के साथ अच्छा संबंध और तालमेल बने इस पर भी प्रयास किया जा रहा है। मीडिया से खुलकर बात हम करें ताकि सही तथ्य सामने आए। पुलिस विभाग में कागज कभी नहीं मरता, शिकायत आती है तो उसके आधार पर संबंधित व्यक्ति द्वारा संज्ञान में लेकर कार्यवाही भी किया जाता है। पुलिस और जनता के बीच तालमेल सुधर रहे हैं। पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है। इस दिशा में और बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। हर दुकान के सामने उनका स्वयं का सीसीटीवी लगा हुआ हो जो हमेशा चालू रहे इसकी जिम्मेदार दुकानदार की हो। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सतत निगरानी के लिए 2 सिपाही तैनात कर दिए गए हैं जो साइबर सेल के अधीन काम करते है। इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एसपी का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here