Home मध्य प्रदेश केबल चोरी के दो साल बाद एफआइआर कराएगा हमी‎दिया अस्पताल

केबल चोरी के दो साल बाद एफआइआर कराएगा हमी‎दिया अस्पताल

20
0

भोपाल । शहर का हमी‎दिया अस्पताल प्रबंधन केबल चोरी के दो साल बाद अब एफआईआर कराने की तैयारी कर रहा है। चोर वर्ष 2019 में अस्पताल के गामा कैमरे के कक्ष में लगे एसी के केबल काट ले गए थे। एफआइआर कराने की वजह यह है कि हाल में गामा कैमरे की सालाना मरम्मत के लिए कालेज प्रबंधन ने कैमरा लगाने वाली कंपनी से अुनबंध किया है। यहां पर तीन नए एसी भी लगाए गए हैं। कंपनी ने शर्त रखी है कि एसी बंद होने की वजह से कैमरा गरम हो जाता है तो इसकी जवाबदारी कंपनी की नहीं होगी। इसी वजह से मजबूरी में अब अस्पताल प्रबंधन को एफआइआर करानी पड़ रही है, जिससे अब चोरी करने वाले में डर रहे। इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ही कहा जाएगा कि अभी तक इस मामले में एफआइआर नहीं कराई गई। गौरतलब है कि इसके पहले हमीदिया अस्पताल में इस साल जून में कोविड डी ब्लाक में सोनोग्राफी मशीन में उपयोग होने वाला डेढ़ लाख रुपये का प्रोब चोरी हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के नाम पर डेढ़ महीने लगा दिए। अगस्त के आखिरी हफ्ते में इस मामले में पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई गई। सिर्फ हमीदिया अस्पताल में ही इस तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है, जेपी अस्पताल में भी इसी महीने के पहले हफ्ते में चोरी की चार घटनाएं सामने आईं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने चोरी की रिपोर्ट हबीबगंज थाने में दर्ज नहीं कराई। इसी का नतीजा रहा कि अस्पताल में हफ्ते भर के भीतर चोरी की चार वारदातें हो गईं। पुलिस में एफआइआर नहीं कराने को लेकर सूत्रों का कहना है ‎कि इन चो‎रियों में अस्पताल का अंदरुनी स्टाफ की ‎मिलीभगत भी होती है, इसी‎लिए अस्पताल प्रबंधन जानबूझकर लापरवाह बना रहता है ता‎कि राज का पर्दाफाश न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here