भोपाल । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम अमले ने सी.एम. हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायत के निवारण हेतु कार्यवाही करते हुए प्रभात चौराहा मेन रोड के समीप अवैध रूप से लगाये गये जीने को हटाया जबकि बाग दिलकुशा में पार्क के पास सड़क पर खड़े 15 चार पहिया वाहनों को हटाया। निगम अमले ने एकतापुरी सेमरा में सड़क पर रखी गई रेत, गिट्टी आदि को हटवाया जबकि कोलार रोड स्थित समृद्धि हाईट कालोनी में मकान के सामने अवैध रूप से निर्मित 01 चबूतरे को हटाया। निगम अमले ने ओम नगर में चेंबर ऊपर अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्मित 01 चबूतरे को तोड़ने की कार्यवाही की। निगम अमले ने बाग मुगालिया में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के अनेक अतिक्रमणों को हटाया और 01 छत ठेला, चादरें, पुराने टायर सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया जबकि कटारा हिल्स में न्यू लाईफ हाईट कालोनी में सब्जी की दुकान लगाने वालों द्वारा अतिक्रमण कर बनाये गये 02 टपरों को हटाया। निगम अमले ने रॉयल मार्केट स्टेट बैंक, कलेक्टर कार्यालय, लालघाटी, बेहठा गांव, एयरपोर्ट तिराहा, करोद चौराहा, 80 फिट मंडी रोड, आरिफ नगर, डीआईजी बंगला, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, भोपाल टॉकीज, नादरा बस स्टैण्ड, हमीदिया रोड, लेडी हास्पिटल, बुधवारा, मोती मस्जिद, कोलार रोड, लिंक रोड नंबर 01 व लिंक रोड नंबर 02, माता मंदिर आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के ठेले, गुमठी सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की।