Home मध्य प्रदेश शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन में सतर्कता बरते

शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन में सतर्कता बरते

43
0

भोपाल । शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन में सतर्कता बरते। उपभोक्तओं की शिकायत मिलने पर कार्यवाही होगी। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने सोमवार को ओरछा में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि समिति प्रबंधकों को भी 60 प्रतिशत तक कैडर संवर्ग में लिये जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारी पर्यटन एवं श्रम सहकारिता पर ध्यान दिया जाए। प्रदेश के युवाओं को खनन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओ सें जोड़े। इससे खनन क्षेत्र के कार्य को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। इसका लाभ प्रदेश के युवा वर्ग के साथ जनता को प्राप्त होगा। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने बैंक ऋण वसूली और ऋण वितरण को लक्ष्य के अनुसार करने के निर्देश दिये।
बैठक में बैंक प्रशासक एवं उपायुक्त सहकारिता ने जानकारी दी कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक टीकमगढ़ ने पिछले वर्ष में 158 लाख का अधिक लाभ अर्जित किया है। इस वर्ष बैंक की वसूली भी पिछले वर्ष से अधिक हुई है। वर्ष 2021 में खरीफ सीजन का ऋण वितरण भी पिछले वर्ष से अधिक किया गया है। बैठक में उपायुक्त सहकारिता एस.पी. कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.एस. कुशवाह, सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक समिति प्रबंधक एवं उचित मूल्य दुकान के विक्रेतागण शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here