भोपाल । जिला सतना के थाना धारकुंडी के अंतर्गत डिठोरा गाँव में तीन साल की एक बच्ची कुंए में गिर गयी थी । बच्ची को उसके परिजनों द्वारा कुएं से निकाल लिया गया था लेकिन उसे तत्काल अस्पताल ले जाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । बच्ची के परिजनों द्वारा डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 13-09-2021 की है । उक्त सूचना प्राप्ति पर सतना जिले के डायल-100 वाहन क्र. 10 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक वीरेंद्र सिंह और पायलेट मलखान सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर बताया कि एक तीन साल की बच्ची प्रांशी जो पानी से ऊपर तक भरे कुंए में गिर गयी थी जिसे परिजनों द्वारा कुंए से निकाल लिया था । डायल-100 द्वारा तत्काल परिजनों के साथ बच्ची को शासकीय अस्पताल बिरसिंहपुर पहुँचाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बच्चियाँ साथ में खेल रही थी, खेलते-खेलते एक बच्ची कुंए में डूब गयी थी ।