भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आने वाले कुछ माह में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश में निवेश बढऩा खुशी की बात है। निवेशकों को हम कई सुविधाएं दे रहे हैं और किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यहां कोई भी उद्योगपति सभी फार्मलिटी पूरी करके 30 दिन में अपना उद्योग शुरू कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उद्योगों को आवश्यक सुविधाएं देना हमारी नीति है, हमारा धर्म है। हम आने वाले दिनों में रोजगार, रोजगार और रोजगार को बढ़ावा देंगे। अचारपुरा में लगने वाले इस गारमेंट उद्योग से महिलाओं को अधिकतम रोजगार मिल सकेगा क्योंकि ऐसे कामों में उनकी भागीदारी अधिक होती है। उन्हें बुलाएं और उद्योग की व्यवस्था से अवगत कराकर ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोडऩे का काम करें। सीएम चौहान ने ये बातें राजधानी के अचारपुरा में गोकुलदास एक्सपोट्र्स रेडीमेड गारमेंट उद्योग के भूमिपूजन समारोह में कहीं।
दस एकड़ जमीन पर तैयार होने वाली इस औद्योगिक इकाई में 110 करोड़ का पूंजी निवेश किया जाएगा जिसमें चार हजार से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। प्लांट में तीन चौथाई से अधिक महिलाएं काम करेंगी। कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला, गोकुलदास रेडीमेड गारमेंट के सीएमडी मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोकलदास एक्सपोर्टस ऐसी रेडीमेंट गारमेंट्स की कंपनी है जिसके उत्पाद का अधिकांश हिस्सा दुनिया के अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट होता है। यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि ऐसी कंपनी मध्य प्रदेश में निवेश कर रही है। कोरोना काल में ही हमने लगभग 384 औद्योगिक इकाइयों को 840 एकड़ भूमि आवंटित की है और 22 हजार लोगों को रोजगार प्रदान करने का काम किया है। औद्योगिक इकाइयों की संख्या में 48 प्रतिशत की वृद्धि, भूमि आवंटन में 32 प्रतिशत की वृद्धि, पूंजी निवेश में 63 प्रतिशत और रोजगार सृजन में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हमारा संकल्प है रोजगार, रोजगार और रोजगार
सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है रोजगार, रोजगार और रोजगार है। इज आफ डूइंग बिजनेस में हम लंबी छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंचे हैं। उद्योगों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान कराना हमारा धर्म हैं। इसलिए हमनें स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज जैसे कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं। 30 दिन में हम आपको उद्योग लगाने सभी क्लीयरेंस प्रदान कर देंगे। श्रम आधारित उद्योगों को भी हम व्यापक पैमाने पर लाने का कार्य कर रहे हैं। एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत हमने लगभग 64 विशिष्ट उत्पादों का चयन किया है। उनकी भी प्रोसेसिंग का काम हम मध्यप्रदेश की धरती पर करेंगे।
राजगार के अवसर बढ़ेंगे
सीएम ने कहा, अटल प्रोग्रेस वे और नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाकर इसके दोनों तरफ औद्योगिक क्लस्टर विकसित करके हम कई इंडस्ट्रीज लाकर भावी रोजगार के अवसर सृजित करने का काम करेंगे। ताकि रोजगार के अवसर बढ़ा सकें। हम फर्नीचर, खिलौना, टैक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रिकल जैसे 13 क्लस्टर विकसित करने का कार्य कर रहे हैं। मुझे प्रसन्नता है कि आज औद्योगिक पार्क अचारपुर में टैक्सटाइल पार्क और नर्मदा जलप्रदाय पाइप योजना का भी लोकार्पण किया है। मैं सभी उद्योगपतियों से आह्वान करता हूं कि मध्य प्रदेश निवेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त धरती है। आपके पास उद्यम करने की इच्छा है तो सरकार के पास आपके सपने को पूरा करने की शक्ति है। आपकी इच्छा और हमारी शक्ति एक नई इच्छाशक्ति को जन्म देगी और हम साथ मिलक आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाएं।
नर्मदा पाइपलाइन का लोकार्पण
सीएम ने औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के लिए 16 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से नर्मदा जल प्रदाय पाइप लाइन योजना का लोकार्पण किया। जिससे लगभग 300 इकाइयों को प्रतिदिन 3 एमएलडी जल प्रदाय किया सकेगा। अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र 146 हेक्टेयर भूमि पर विकसित है। टेक्सटाइल पार्क, अचारपुरा में 154 भूखण्ड है। जिनमें उद्योग स्थापना उपरांत 800 करोड़ पूंजी निवेश की संभावनाएं हैं।