इस्लामाबाद । तालिबानी आतंकियों को सहयोग देने और पंजशीर घाटी में हमले का खुलासा होने के बाद पाकिस्तान दुनिया को भ्रमित करने के लिए नए पैंतरे अजमा रहा है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीर में चल रहे ‘स्वतंत्रता के संघर्ष’ को बदनाम करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी शिविर चला रहा है। अफगानिस्तान में आईएसआईएस आतंकियों की मदद करने वाले पाकिस्तान ने अब उल्टे भारत पर ही निराधार आरोप लगाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ और मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरिन मंजारी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारत के खिलाफ 131 पेज का डोजियर जारी किया। पाकिस्तानी नेताओं ने दावा किया कि भारत गुलमर्ग, रायपुर, जोधपुर, चकराता, अनूपगढ़ और बीकानेर में आईएसआईएस के ट्रेनिंग कैंप चला रहा है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने आरोप लगाया कि भारत इन आईएसआईएस के आतंकियों को ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें शामिल कर रहा है ताकि कश्मीरी आंदोलन को तालिबानी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से जोड़ा जा सके। इसका मकसद कश्मीर के कथित स्वतंत्रता आंदोलन को कलंकित करना है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि डोजियर को संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ साझा किया जाएगा। पाकिस्तान के इस दावे के विपरीत भारत बार-बार पाकिस्तान से कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। उसने पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की तथा भारत विरोधी समस्त दुष्प्रचार को रोकने की भी नसीहत दी है। भारत ने पाकिस्तान से पहले यह भी कहा था कि जम्मू कश्मीर से संबंधित विषय उसके आंतरिक मामले हैं और देश अपनी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।
दरअसल, पाकिस्तान और उसकी सेना अफगानिस्तान में अपनी भूमिका को लेकर पूरी दुनियाभर में विवादों के केंद्र में बनी हुई है। अफगानिस्तान में पिछले दिनों हजारों की तादाद में महिलाओं ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हस्तक्षेप का जोरदार विरोध किया था। यही नहीं पाकिस्तान अब पंजशीर में तालिबान के साथ मिलकर नरसंहार के आरोपों से बुरी तरह से घिरा हुआ है। इस पूरे विवाद से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान ने भारत में आईएसआईएस आतंकी ट्रेनिंग कैंप होने का निराधार आरोप लगा दिया है।