Home छत्तीसगढ़ कई सालों ने 49 लोगों ने 1 करोड 23 लाख से अधिक...

कई सालों ने 49 लोगों ने 1 करोड 23 लाख से अधिक रूपये का जमा नही किया टेक्स

72
0

भिलाई । भिलाई नगर निगम क्षेत्र के 49 लोगों ने कई सालों से अब तक 1 करोड 23 लाख 5 हजार 885 रूपये निगम प्रशासन का संपत्तिकर जमा नही किये है। निगम ने ऐसे बकायेदारों को नोटिस जारी कर शीघ्र जमा करने कहा है और साथ ही यह भी चेतावनी दी हेै कि यदि अब भी ये लोग निगम में अपना बकाया संपत्तिकर कर जमा नही किये तो निगम अब कुर्की वारंट जारी करेगी।
इस मामले में निगम प्रशासन अब सख्ती से कार्रवाई करने नोटिस जारी किया है! इसके बाद भी बकायेदारों द्वारा टैक्स जमा नहीं किया गया तो कुर्की वारंट जारी किया जाएगा! निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी टैक्स वसूली को लेकर बेहद गंभीर है! हाल ही में उन्होंने वर्ष 2021-22 के लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वसूली के लिए स्पैरो को नोटिस जारी किया था! जिसका असर देखने को मिल रहा है! पुराने बकायेदारों से वसूली के साथ ही डोर टू डोर कलेक्शन पर उन्होंने विशेष फोकस करने के निर्देश दिए हैं! शत-प्रतिशत वसूली को लेकर उन्होंने राजस्व, संपत्तिकर एवं स्पैरो को कड़े निर्देश दिए हैं! राजस्व एवं संपत्तिकर के अधिकारी सुनील अग्रहरि ने बताया कि 49 ऐसे लोग जिनमें से वर्ष 1999 से लेकर कई वर्षों से जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है!
इन्होंने नही किया सालों से निगम को टेक्स जमा
टैक्स वसूली के लिए इन बकायेदारों को जारी हुआ नोटिस बीएन शुक्ला वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 250182, बजॉज ऑटो सर्विस वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2000 तक का 1866203, मोनिका डाबरा/प्रीति डाबरा वर्ष 2017 से लेकर 2018 तक का 182849, शकुंतला वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 155453, सुधीर चैरसिया वर्ष 2011 से लेकर 2012 तक का 133484, शिवचरण यादव वर्ष 2012 से लेकर 2013 तक का 118238, अशोक कुमार शर्मा वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 130974, अरूणी देवी वर्ष 2003 से लेकर 2004 तक का 127734, अवध बिहारी शाह वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 133466, नन्दू यादव वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 144408, संतोष झा 2016 से लेकर 2017 तक का 113820, आरए विश्वकर्मा वर्ष 2019 से लेकर 2020 तक का 100438, सोनमति वर्ष 2003 से लेकर 2004 तक का 162037, विरेन्द्र उमर सूरी वर्ष 2017 से लेकर 2018 तक का 174252, अशोक सूरी वर्ष 2004 से लेकर 2005 तक का 179393, अनिल सोरी वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 520347, भगवती प्रसाद रायका वर्ष 2011 से लेकर 2012 तक का 244311, सरस्वती शिक्षा समिति वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 863862, गुरूदयाल सिंह वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 334193, हरदेव लाल वर्ष 2009 से लेकर 2010 तक का 188746, हन्नासैल डेविड वर्ष 2019 से लेकर 2020 तक का 117627, राजमति देवी वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 201908, आदित्य कुमार बसोलिया वर्ष 2009 से लेकर 2010 तक का 151218, मनोज कुमार जैन वर्ष 2017 से लेकर 2018 तक का 250518, देशराव यादव वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 267127, वंदना सिंह वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 408422, गीता सिंह वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 133163, बी.पी. सिंह वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 264711, प्राणनाथ अदलका वर्ष 2003 से लेकर 2004 तक का 527199, विश्वनाथ यादव 1999 से लेकर 2000 तक का 194268, संजीव कुमार शर्मा वर्ष 2015 से लेकर 2016 तक का 234232, रामधानी जयसवाल वर्ष 2013 से लेकर 2014 तक का 140448, मेवती जायसवाल वर्ष से लेकर 1999 से लेकर 2000 तक का 154208, हंस इंजी.प्रो. विनोद कुमार वर्ष 2017 से लेकर 2018 तक का 178463, सिस्टम इंडिया वर्ष 2019 से लेकर 2020 तक का 179463, डी.आर. स्वामी वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 114796, विक्रम सिंह वर्ष 2011 से लेकर 2012 तक का 439982, सुशील कुमार जैन वर्ष 2012 से लेकर 2013 तक का 232159, अमरनाथ अग्रवाल वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 162199, अखिलेश कुमार कुसे वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 230775, डी. रामा स्वामी वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 231390, दिनेश अग्रवाल वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 282159, के. स्टील फेब्रिकेशन वर्ष 2011 से लेकर 2012 तक का 487408, रामश्री देवी वर्ष 2013 से लेकर 2014 तक का 153474, सुच्चा सिंह ढिल्लन वर्ष 2018 से लेकर 2019 तक का 230402, उत्तम देवी वर्ष 2012 से लेकर 2013 तक का 132180, टीकन सिंह वर्ष 1999 से लेकर 2000 तक का 365880, संजय शर्मा वर्ष 2016 से लेकर 2017 तक का 121959, बालकृष्ण गुप्ता वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2000 तक का 107301 रुपए बकाया है! इन सभी बकायेदारों को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here