जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध कारोबार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। पुलिस की कार्यवाही से अवैध कारोबारियों के हौसले पस्त होते दिख रहे हैं। वहीं जंगलों में डंके के चोट पर कुछ खेलवाल जुआ खेलवा रहे हैं। और इस जुआ की खबर संबंधित थाना को नहीं होना कई सवाल को खड़ा कर रहा है। आपको बता दे कि एसपी रायगढ़ के निर्देश के बाद छाल और खरसिया में जुआ पर बड़ी कार्यवाही हुआ था जिसके बाद से कुछ दिनों तक जुआं का खेल इस क्षेत्र में बंद हो गया था। अब जुआ खेलवाल छाल थाना क्षेत्र में जुआ न खेलवाकर घरघोड़ा, पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के जंगलों में बड़े शान से जुआ खेलवा रहे हैं।
* दलाल जगह बदल-बदल कर खेलवाते जुआ
जुआडिय़ों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न हो इसलिए जुआडिय़ों को जगह बदल-बदलकर जुआ खेलवाया जा रहा है। ये जुआ खेलवाने का ठेका लेने वाला छाल क्षेत्र का नामी जुआ खेलवाल है। जो अपने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर जंगल में जुआ खेलवा रहे हैं। जुआड़ी अधिक मात्रा में जुआ खेलने आये इसके लिए ये जुआ दलाल बकायदा जुआडिय़ों के लिए मुर्गा, दारू, खाना की व्यवस्था भी करते हैं ताकि किसी को किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो। जुआ खेलने वालों को सभी प्रकार का सुविधा मिलने के कारण बाहर से भारी मात्रा में जुआड़ी इस फड़ में जुआ खेलने आते हैं। खेलवाल पंूजीपथरा व घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बकचबा तो कभी पानीखेत के जंगलों को जुआं खेलने का सबसे सुरक्षित अड्डा बना लिया है। जहां जुआड़ी कोरबा, करतला, छाल, खरसिया, तमनार, घरघोड़ा, डभरा, रायगढ़ से आये खिलाडिय़ों को जंगल में भी वीआईपी सुविधा देने में लगे हुए हैं। सूत्रों की माने तो इन दूर दराज के खिलाडिय़ों को लुभाने के लिए खाना, शराब, सिगरेट, गुटखा साथ में ठंडे पानी का भी सुविधा दिया जा रहा है।
हर रोज होता 30-35 लाख का जुआ, संबंधित थाना प्रभारी को खबर तक नहीं
जुआडिय़ों को सारी सुविधा उपलब्ध होने के कारण इस जुआ फड़ में भारी संख्या में जुआड़ी जुआ खेलने आते हैं। सूत्रों की माने तो इस जुआ फड़ में हर दिन 30-35 लाख के जुआ का खेल होता है। वहीं जुआ खेलवाने वाले दलाल की माने तो इनका कहना है कि हम सब को लेकर चल रहे हैं यहां कोई झांकने तक नहीं आयेंगे। और देखा भी जा रहा है इतने बड़े जुआ फड़ की जानकारी संबंधित थाना प्रभारियों को नहीं है। पुलिस को इनकी भनक नहीं है लेकिन आम लोगों को इसकी पूरी जानकारी है।