भोपाल। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित अन्य अत्यावश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुई वृद्धि से परेशान देश व प्रदेश की जनता को दो बड़े झटके लगने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में जहां बिजली महंगी होने जा रही है, वहीं केन्द्र सरकार सीएनजी व पीएनजी के दामों में 10 से 12 प्रतिशत की वृद्धि करने पर विचार कर रही है।
सर्विस चार्ज और नया कनेक्शन महंगा होगा
मध्यप्रदेश में विद्युत कंपनी ने सर्विस चार्ज में वृद्धि करने के साथ ही नए कनेक्शन के दाम बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं। इस संबंध में विद्युत कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है।