Home विदेश अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय अमेरिकी ने बाइडेन को...

अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय अमेरिकी ने बाइडेन को सराहा

28
0

वॉशिंगटन । काबुल से अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय अमेरिकी ने बाइडेन की सराहाना की है। अमेरिका के फ्रेमॉन्ट शहर में अफगान शरणार्थियों के पुनर्वास में लगे कैलिफोर्निया के एक भारतीय अमेरिकी शख्स ने उन हजारों अफगान नागरिकों सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की प्रशंसा की है जिन्होंने 20 साल तक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के युद्ध में उसकी मदद की। समुदाय के नेता अजय जैन भुटोरिया ने विदेश विभाग द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडेन, ब्लिंकन और हमारे सैनिकों ने हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला।
हम कैलिफोर्निया के फ्रेमॉन्ट तथा अमेरिका के अन्य हिस्सों में अपने अफगान सहयोगियों का उनके नए घरों में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही हम शरणार्थियों की मदद करने के लिए अफगान सामुदायिक संगठनों के साथ काम जारी रखने को लेकर भी उत्साहित हैं।’ भुटोरिया ने कहा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं कि फ्रेमॉन्ट और हेवार्ड शहर तथा अफगान समुदाय के नेता इस मुद्दे को लेकर इतने गंभीर हैं और हम विदेश विभाग का आभार जताते हैं कि वह यह समझने के लिए तेजी से इस समुदाय तक पहुंचा कि वे कैसा अनुभव कर रहे हैं और कैसे उनके अनुभव और कौशल अमेरिका में अन्य शहर के नेताओं द्वारा चलायी जा रही पुनर्वास प्रक्रिया में मदद कर सकते हैं।’ विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशिया के ब्यूरो ने एक ट्वीट में अफगान शरणार्थियों की मदद के लिए काम कर रही फ्रेमॉन्ट शहर की मेयर लिली मेई, अजय जैन भुटोरिया, हेवार्ड शहर परिषद की सदस्य आयशा वहाब और अफगान कोलिशन की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here