नई दिल्ली । केंद्र सरकार मैनपुर-पीलीभीत वाया फर्रुखाबाद के बीच 183 किलोमीटर लंबा दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करेगी। इस राजमार्ग के बनने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित नेपाल के बीच सहज रोड कनेक्टिविटी बन जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में उत्तर से दक्षिण दिशा के लिए कोई प्रमुख सड़क संपर्क मार्ग नहीं है। परियोजना को सितंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद करोडों सड़क यात्री तेज और सुगम सफर कर सकेंगे। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नियुक्त टेकनिकल कंसल्टेंट ने पिछले हफ्ते मैनपुरी-पीलीभीत वाया फर्रुखाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट व डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर विभाग को सौंप दी है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और परियोजना को 24 महीने में पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैनपुरी-पीलीभीत वाया फर्रुखाबाद रूट पर कई सेक्शन पर सिंगल लेन, इंटरमीडिएट सड़क व दो लेन सड़क है। सैद्धांतिक रूप से राजमार्ग का दर्जा पा चुकी इस सड़क को दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग (पेश शोल्डर युक्त) बनाया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि महज 183 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए काफी अहम है। परियोजना मैनपुरी (बेवर बस अड्डा) से शुरू होकर मदनपुर, मोहम्दाबाद, फर्रुखाबाद, जलालाबाद, मीरनपुर कटरा, खुदागंज, बिलासपुर (एनएच-730 सी) पीलीभीत तक जाएगी, जबकि बिलासपुर पीलीभीत वाया बरखरा (एनएच-731 के) कनेक्ट किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि मैनपुरी-पीलीभीत परियोजना पुरानी लिपुलेख-भिंड रोड का हिस्सा है। यह राजमार्ग एमपी, यूपी, उत्तराखंड, नेपाल को जोड़ेगा वाया ग्वालियर, इटावा, फर्रुखाबाद, पीलीभीत। इसके अलावा परियोजना बेवर एनएच-34 से शुरू होगी, जोकि दिल्ली-अलीगढ़, बेवर, कानपुर, लखनऊ इकोनोमिक कॉरिडोर से जुड़ेगी। परियोजना मीरनपुर कटरा के पास एनएच-30 को क्रास करेगी, जोकि दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, बेरली, सुल्तानपुर, लखनऊ जुड़ जाएंगे। यह सभी शहर प्रदेश के इकोनोमिक व औद्योगिक हब हैं। परियोजना पीलीभीत एनएच-730 सी पर समाप्त होगी। यहां से बरेली, पीलीभीत, लखमीपुर खीरी, बहराइच सड़क संपर्क बनेगा। पीलीभीत से खटीमा सड़क एनएच 731 से एनएच-09 जुड़ जाएगा। एनएच-09 उत्तराखंड के बनबास से जोड़ता है। एनएच-09 नेपाल (एचओ-01) के ईस्ट वेस्ट राष्ट्रीय राजमार्ग से वाया बनबास भीमदत्ता (नेपाल) को जोड़ता है। एएच-2 वाया रामपुर व खटीमा एनएच-731 के और पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) को जोड़ता है।