Home छत्तीसगढ़ 48 घंटो के भीतर दो घरों में हुई चोरी का मामला सुलझाने...

48 घंटो के भीतर दो घरों में हुई चोरी का मामला सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

27
0

कोरबा शहर की सीएसईबी चौकी एवं कोतवाली पुलिस ने 48 घंटो के भीतर दो घरों में हुई चोरी का मामला सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी करने वाले तीन आरोपीयो सहित सामान खरीददार दो ज्वेलरी संचालक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीगणो से सोने, चांदी के लाखों के ज्वेलरी भी बरामद किये है।
दिनांक 08/09/21 को प्रार्थी मोतीलाल देवांगन निवासी बजरंग चौक बुधवारी बाजार जिला कोरबा द्वारा चौकी सीएसईबी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि इसके घर का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम एवं एक नोकिया मोबाइल जुमला कीमती 1,60,000 रुपए को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 876/21 धारा 457,380 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी अजय गुप्ता निवासी बुधवारी बाजार कोरबा द्वारा भी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि प्रार्थी के घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवर एवं नगदी सहित कुल 50,000 कीमती सामान की चोरी किया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर रात कमाल 881/21 धारा 457,380 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया।
बढ़ते चोरी के मामलों को देखते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में चोरी के मामलों में प्रभावी कार्यवाही तथा अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह को निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में घटित हो रहे चोरी के अपराधों में कमी लाने एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन कर लगातार इस मामले के आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इस दौरान जानकारी मिली थी की बुधवारी बाजार गणेश पंडाल मोहल्ले के रहने वाले लड़के घटनास्थल के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते फिरते दिखे हैं। जिन्हें गठित टीम द्वारा पकड़ कर पूछताछ करने पर प्रार्थी मोतीलाल देवांगन एवं अजय गुप्ता के घर से सोने चांदी के जेवर एवं नकदी रकम की चोरी करना स्वीकार किए साथ ही चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर को इतवारी बाजार कोरबा के सराफा व्यवसायी के पास बिक्री करना स्वीकार किए। मामले की विवेचना के दौरान आरोपीगण से प्रकरण की चुराई हुए संपूर्ण मशरुका बरामद किया गया है एवं सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कोरबा में पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक साहिब राम खटकर, अमर सिंह आरक्षक जयप्रकाश यादव, प्रेमेंद्र चंद्रा, अभिषेक पांडे, तिलक पटेल, रितेश शर्मा, देव नारायण कुर्रे, परमानंद दिवाकर व अन्य की सराहनीय भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here