भोपाल । राजधानी में विघ्नहर्ता गणेश आज सैकडों स्थान पर विराजेंगे। शहर में गणेशोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज गणपति चौक-चाैराहों के साथ घर-घर विराजेंगे। भक्तों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। कुछ ही समय बाद प्रतिमाएं विधी विधान के साथ स्थापित की जाएगी। जिला प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक तिराहों, चौराहों विराजित किए जाने वाले गणेशजी के पंडाल 30 वाय 45 फीट लंबाई व चौड़ाई रहेगी। सड़कों व संकरी गलियों में पंडाल नहीं सजाए जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा, जिससे भीड़ नहीं बढ़ेगी। जागरण और भंडारों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा जिला प्रशासन ने सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों को गणेशजी को विराजित करने के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। लाउड स्पीकर बजाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तय गाइडलाइन का पालन करना होगा। इधर गणेशोत्सव को लेकर समितियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाजारों में गणेशजी की मिट्टी, गोबर की प्रतिमाएं खरीद रहे हैं। कई रूपों में गणेशजी की प्रतिमाएं 100 रुपये से लेकर 5000 हजार तक मिल रही हैं। अधिकतर लोग छह फिट ऊंची ही प्रतिमाएं विराजित करने के लिए ले रहे हैं। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया कि हम सब को कोरोना से बचाव करते हुए गणेशोत्सव मनाना है। समितियों के पदाधिकारियों से आग्रह है कि पंडालों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन जरूर कराएं। एक-एक करके भक्तों को गणेशजी के दर्शन करने दें। आरती में सीमित लोग ही मौजूद रहे। कोरोना अभी गया नहीं हैं। मास्क लगाए और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करें। प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेशजी की मूर्तियों को विराजित ना करें। सादगी के साथ गणेशोत्सव मनाएं। शहर के प्रमुख जगहों जैसे इतवारा,सेमवारा,जुमेराती,न्यू मार्केट,कोलार बीमाकुंज,कोटरा सुल्तानाबाद बाजार, नेहरू नगर चौराहा सहित कुल 1000 जगहों पर पंडाल सजाकर गणेशजी को विराजित किया जाएगा। इस बार गणेश जी की प्लास्टर ऑफ पेरिस की की प्रतिमा अपेक्षाक्रत कम बनाई गई है उनका स्थान मिटटी के गणेश जी प्रतिमाएं दिखाई दी। मिटटी से बनी हुई प्रतिमाएं विसर्जन करने में आसानी रहती है।