Home विदेश बच्चे की गंभीर बीमारी के इलाज के ‎लिए मां-बाप मांग रहे भीख

बच्चे की गंभीर बीमारी के इलाज के ‎लिए मां-बाप मांग रहे भीख

43
0

न्यूयार्क  । अमेरिका  में रहने वाला एक मासूम बच्चा एक दुर्लभ बीमारी  से लड़ रहा है। इस लड़ाई में उसकी जान को तो खतरा है ही, इसके अलावा ये लड़ाई उसके लिए बहुत महंगी भी पड़ रही है। इस वजह से उसके मां-बाप लोगों से पैसे भी मांग रहे हैं।लिंकन गश नाम का एक 6 साल का बच्चा चल नहीं सकता। वो एक तरह के अपंग रोग से पीड़ित है जिसे ऑस्टियोजेनेसिस इंपर्फेक्टा कहते हैं। इस बीमारी में इसान की हड्डियां इतनी कमजोर  हो जाती हैं कि वो रोज के छोटे-मोटे काम को करने से भी टूट सकती हैं।

इस बीमारी से पीड़ित शख्स की हड्डियों में कोलोजेन नाम का एक प्रोटीन या तो नहीं होता है या इतना कम होता है जिससे हड्डियां बेहद कमजोर हो जाती हैं। इस बीमारी की वजह से बच्चे का अभी तक सर, हाथ और रीढ़ टूट चुकी है, उसपर फ्रैक्चर  आ चुका है। उसकी हड्डियां इतनी नाजुक हैं कि वो अगर तेजी से छींक भी दे तो उसकी पसलियां  टूट सकती हैं। अमेरिका के बर्क्स में रहने वाले बच्चे लिंकन की मां अमांडा बताती हैं कि बाहर जाने के लिए वो जिस व्हीलचेयर का इस्तेमाल करता है वो अब उसके लिए काफी छोटी होती जा रही है। मगर उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो नई तकनीक वाली दूसरी चेयर खरीद सकें। इसलिए वे लोग 3 हजार पाउंड यानी करीब 3 लाख रुपये ऑनलाइन कैंपेन से जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।आपको बता दें कि बच्चे की मां अमांडा खुद भी इसी बीमारी से पीड़ित हैं। मिरर वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा- “जितना मैंने सोचा था, लिंकन को संभालना उससे ज्यादा मुश्किल है। मैं उस दर्द को झेलती हूं, इसलिए मुझे पता है कि वो कितने दर्द को झेल रहा होगा। छींकने के कारण मेरे शरीर की भी हड्डियां टूट चुकी हैं और अब छींकने से उसकी पसलियां टूट जाती हैं।”

जिन लोगों के ये बीमारी होती हैं उनके शरीर में ऑपरेशन से मेटल रॉड डाले जाते हैं जिससे वो उनकी हड्डियों को सपोर्ट कर सके। लिंकन के सीने की स्किन के ठीक नीचे एक डिवाइस लगाई गई है जिससे उसका इलाज संभव हो पाता है। इस डिवाइस के कारण बच्चा अपने आप को आयरन मैन समझता है। परिवार ने अभी तक 75 हजार रुपये जमा कर लिए हैं। मालूम हो ‎कि दुनिया में कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेहद विचित्र तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। कई बीमारियों का कोई इलाज ही नहीं होता जबकि कई बीमारियां ऐसी होती हैं जिसके इलाज में काफी पैसे खर्च होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here