भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने आदमपुर छावनी में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण के कार्यों का जायजा लिया और पौधों की सुरक्षा और स्वस्थ्य रखने की बेहतर व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था के लिए विद्युत कनेक्शन और हेलोजन लगाने तथा सुरक्षा हेतु रात्रि में कर्मचारी रखने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने बड़े पैमाने पर रोपित किए गए वृक्षों में कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कर सुरक्षित रखने तथा उनकी निदाई एवं गुड़ाई करने के भी निर्देश दिए। श्री चौधरी ने वृक्षारोपण स्थल पर बनाए गए कमरे के चारों ओर शेड लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी.सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम भोपाल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृहद एवं सघन वृक्षारोपण का कार्य निरंतर किया जा रहा है और आदमपुर छावनी क्षेत्र में 14 एकड़ क्षेत्र में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है और 02 हजार से अधिक महुआ, नीम, बड़, आवला, जामुन, अमरूद, गुल्लर, पीपल, बरगद, हल्दू, खाकर, इमली, तिकोमा गुड़चुड़ी, खिन्नी, कचनार इत्यादि सहित विभिन्न प्रजातियों के बड़े आकार के पौधे लगाए गए है और विभिन्न प्रजातियों के और पौधे रोपित किए जायेंगे। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने गुरूवार को आदमपुर छावनी में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण के कार्य का जायजा लिया और पौधों का बारीकी से अवलोकन भी किया तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने वृक्षारोपण स्थल पर पौधों की सुरक्षा के लिए रात्रि में 02 कर्मचारियों की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने, वृक्षारोपण स्थल पर बनाए गए कक्ष के चारों ओर शेड का निर्माण करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने पौधों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शीघ्रत विद्युत कनेक्शन लेने और हेलोजन लाईट लगाने के भी निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने पौधों को स्वस्थ्य रखने के लिए कीटनाशक रसायनों का छिड़काव करने और पौधों की निदाई एवं गुड़ाई बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने बारिश के बाद पौधों की पर्याप्त सिंचाई के लिए पाईप लाईने शीघ्रता से बिछाने के निर्देश दिए।