Home विदेश लाफार्ज पर लगा आईएसआईएस को डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर देने का आरोप,...

लाफार्ज पर लगा आईएसआईएस को डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर देने का आरोप, सही पाया गया

84
0

पेरिस। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कंपनियों की प्रतिद्वंद्विता के बारे में अपने सुना होगा, लेकिन फ्रांस की नामी सीमेंट कंपनी लाफार्ज पर मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होने के आरोपों को सही पाया गया है। सीमेंट कंपनी लाफार्ज ने आईएसआईएस सहित कई सशस्त्र समूहों को सीरिया में डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए थे। मामले में कंपनी पर मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होने के आरोप को सही पाया गया है। फ्रांस की शीर्ष अदालत ने निचली कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें लाफार्ज पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया गया था।
लाफार्ज पर खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सहित कई समूहों को लगभग 1.53 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आरोप है, ताकि देश के युद्ध के शुरुआती वर्षों में उत्तरी सीरिया में कंपनी की सीमेंट फैक्ट्री को चालू रखा जा सके। कंपनी के काम को मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होना माना गया है।
लाफार्ज का 2015 में स्विस समूह होलसीम में विलय हुआ था और 2011 में उपजे संघर्ष के बाद सीरिया में एक कारखाने को चालू रखने के प्रयासों के लिए कंपनी के खिलाफ जांच की जा रही है। अब इस मामले में शीर्ष अदालत के फैसले से कंपनी को झटका लगा है।इतना ही नहीं फैसले ने कारोबारी जगत की छवि को भी धूमिल करने का काम किया है। दावा किया था कि कंपनी ने सीरिया में फैक्ट्री को चालू रखने के लिए आतंकियों से सांठगांठ की है। दावा किया गया था कि लाफार्ज ने आतंकी समूहों से कच्चा तेल और ऑइल खरीदा था। इसके बदले में कंपनी ने पूरी पेमेंट की थी और आतंकी समूहों से अपने कर्मचारियों की सुरक्षित आवाजाही की डील की थी। लाफार्ज ने स्वीकार किया था कि सीरिया में उसकी सहायक कंपनी ने एक दलाल को पेमेंट की थी कि वह आतंकी संगठनों से डील कराए ताकि उसके स्टाफ और सामान की निर्बाध आवाजाही वॉरजोन में भी जारी रह सके। हालांकि कंपनी ने इस बात से इनकार किया था कि उसकी ओर से रकम सीधे इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here