Home मध्य प्रदेश जालसाज ने झांसा देकर व्यापारी की 150 बोरी सीमेंट हड़पी

जालसाज ने झांसा देकर व्यापारी की 150 बोरी सीमेंट हड़पी

130
0

भोपाल । राजधानी के कोलार इलाके मे बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को एक जालसाज ने मकान बनवाने का झांसा देकर डेढ़ सौ बोरी सीमेंट का चूना लगा दिया है। घटना 19 अगस्त की है। जिसकी लिखित शिकायत की जॉच के बाद निशातपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार फरियादी राहुल चौहान ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसकी कोलार रोड में सीमेंट, गिट्टी, सरिया व अन्य बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई की दुकान है। बीते दिनो एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को प्रियांश पाठक बताते हुए 150 बोरी सीमेंट का आर्डर दिया था। 19 अगस्त को निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे की रैक से सीमेंट की खेप आने पर फरियादी दुकान संचालक ने प्रियांश पाठक से संपर्क किया, ओर उसके बताए गए स्थान संजीव नगर में सीमेंट की खेप भेज दी। कुछ दिन बाद जब फरियादी ने पेमेंट के लिए संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद आने लगा। फरियादी ने जहां सीमेंट उतरवाया था, वहां पहुंचा तो उसे किसी अन्य व्यक्ति का मकान बनते हुए मिला। आसपास के लोगों ने उस कॉलोनी में किसी प्रियांश पाठक नाम के व्यक्ति का मकान होना या बनना नहीं बताया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने किसी दूसरे के निर्माणाधीन मकान को अपना बताकर डेढ़ सौ बोरी सीमेंट मगंवाई ओर फिर दूसरा वाहन बुलाकर पूरा सीमेंट भरकर फरार हो गया। आरोपी के बारे मे फरियादी को कोई जानकारी भी नहीं है। फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर व हुलिए के आधार पर उसकी सुरागशी के प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here