जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
जिले के कई थाना क्षेत्र से गौ तस्करों द्वारा गौ तस्करी की जा रही थी, एसडीओपी दीपक मिश्राा ने पदभार संभालते ही गौ तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये थे। तस्करों द्वारा ट्रक, पीकअप में मवेशी तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। कुछ दिन पहले रैरूमा चौंकी में तस्करों द्वारा एक ट्रक में मवेशी ले जाने की खबर एसडीओपी धरमजयगढ़ को मिलने पर एसडीओपी दीपक मिश्रा ने चौकी प्रभारी को कार्यवाही करने का निर्देश दिये। एसडीओपी के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने वन विभाग के बेरियर में एक ट्रक को रोक कर जांच करने पर मवेशी से भरा मिला जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया। साथ ही एसडीओपी दीपक मिश्रा ने अपने अधिनस्थ सभी थाना प्रभारियों को मवेशी तस्करों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिये। निर्देश का पालन करते हुए लैलूंगा थाना प्रभारी ने एक पीकअप में 9 नग मवेशी को भर कर ले जा रहे तस्कर पर कार्यवाही किया है। इस प्रकार की कार्यवाही होने से क्षेत्र में गौ तस्करी पर रोक लगने लगे हैं। गौ रक्षा समितियों ने पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यवाही का स्वागत किया है।
तस्करों के चलते व्यापारियों को होता परेशानी
कुछ तस्करों के चलते कृषि पशु का धंधा करने वाले व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि क्षेत्र में गौ तस्करी होने के कारण कृषि पशु का धंधा करने वाले व्यापारियों को भी कई बार जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जबकि कृषि पशु का धंधा करने वाले व्यापारियों का किसी भी प्रकार का तस्करों से कोई सांठगांठ नहीं होता है, तस्कर कृषि कार्य करने वाले मवेशी को नहीं लेते हैं। तस्करों के पास मवेशियों के किसी भी प्रकार का कोई बिक्री खरीदी का रसीद नहीं रहता है। लेकिन कृषि पशु के धंधा करने वाले व्यापारियों के पास शासन द्वारा जारी लायसेंस व मवेशी का रसीद होता है।