बिलासपुर । पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल चुनाव आते ही सक्रिय हो गए वार्डो में दौरा करने लगे है निगम कमियां बताने लगे है।जनता की चिंता करने लगे है और अब कार्यकर्ताओं के करीब जाने की कोशिश भी शुरू कर दी है ताकि असन्तोष को दबाया जा सके हालांकि इसमें भी पूर्व मंत्री फूक फूक कर कदम रख रहे है ।बदले राजनीतिक समीकरण में पार्षद राजेश सिंह को नगर निगम में उपनेता बना खुश करने की कोशिश की है।अभी बहुत से असंतुष्ट बाकी है।लेकिन अमर अग्रवाल धीरे धीरे सबको साध लेंगे। असंतुष्टों का एक ग्रुप अभी भी सक्रिय है जिसको साधना अमर के लिए कठिन है।लेकिन इसकी भी जुगत अमर अग्रवाल लगा लेंगे।सभापति शेख नजीरुद्दीन ने जिस पार्षद को ठेकेदार बताया था उसको प्रवक्ता बनाया गया ।महापौर रामशरण यादव ने जिस पार्षद को जानकारी के बिना सवाल पूछने पर बैठा दिया था उसको सचेतक बनाया है। प्रवक्ता की इमेज ठेकेदार की है ऐसे में पार्टी की बात को कैसे ईमानदारी से रख पाएंगे इसमे संसय है।महिला वकील पार्षद को आरटीआई की जिम्मेदारी दी गई है। सरकण्डा से जमीन से जुड़े पार्षद को दुर्गा के पीछे लगाया गया है। ये सब बन तो गए है लेकिन चलना सब को मामलों को न समझ पाने वाले नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी के पीछे चलना पड़ेगा। ये बात भी सभापति शेख नजरीरुद्दीन ने कही थी कि नेता प्रतिपक्ष मामलों को समझते नही न गंभीरता से लेते है।