Home मध्य प्रदेश शादी से एक दिन पहले युवती की सदिग्ध हालत मे मौत

शादी से एक दिन पहले युवती की सदिग्ध हालत मे मौत

16
0

भोपाल । राजधानी के कोलार थाना इलाके के एक युवती की सदिंग्ध हालत मे मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। बताया गया है कि होटल वेस्टर्न में वैटर का काम करने वाला एक युवत मंडीदीप में रहने वाली प्रेमिका से बीती रात मिलने पहुंचा। वो दोनो सोमवार को शादी करने वाले थे, वहॉ युवक ने युवती को रात मे अपने साथ रख लिया। युवक-युवती ने बीती रात मंडीदीप में ही एक कमरे में शारिरीक संबध बनाए। इस दौरान युवती को प्रायवेट पार्ट से अत्याधिक ब्लडिंग हुई। यूवक प्रेमिका को इलाज के लिये लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा। वहां युवती की हालत देख अस्पताल वालो ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद में पीडि़ता को युवक कोलार के जेके अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां थोडी देर बाद ही युवती को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिवार के ब्यान दर्ज किये जायेगे वही पीएम रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। कोलार थाना पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय पीडि़ता मंडीदीप की रहने वाली थी। वही यम बहादुर नाम का युवक कोलार स्थित होटल वेस्टर्न में नौकरी करता है, जो कि मूल रुप से नेपाल का निवासी है, और मृतका का रिश्तेदार भी होता है। यम ने पुलिस को बताया कि युवती उसकी प्रेमिका थी। जिससे मिलने वह रविवार को मंडीदीप गया था। रात में युवती को उसने अपने साथ कमरे में रखा, दोनों के बीच सोमवार को भोपाल आकर शादी करने की बात तय हुई थी। इसके बाद दोनों ने कमरे में शारिरीक संबध बनाए, इस दौरान युवती को अत्याधिक ब्लडिंग होने लगी। प्रैमिका की हालत देखकर यम उसे तत्काल मंडीदीप के एक निजि अस्पताल में लेकर गया वहां युवती को भर्ती करने से इनकार कर दिया गया। तब यम प्रेमिका को कोलार लाया, यहां तड़के करीब चार बजे जेके अस्पताल में भर्ती कराया। वहां थोडी देर चले इलाज के बाद ही लड़की की मौत हो गई। अस्पताल मे इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर यम को हिरासत में लेते हुए शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस फिलहाल यम से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई, उनकी मौजूदगी मे ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालो को सौपं दिया जायेगा। अधिकारियो के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा वही परिजनों के बयानों के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here