Home छत्तीसगढ़ सिरगिट्टी क्षेत्र के पार्षद रवि साहू के कार्यों की चर्चा चारों ओर

सिरगिट्टी क्षेत्र के पार्षद रवि साहू के कार्यों की चर्चा चारों ओर

112
0

बिलासपुर । आम जनता को अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से सदैव शिकायत रहती है कि वह चुनाव के पूर्व किए गए लोकलुभावन वादा कर चुनाव तो जीत कर गद्दी पर बैठ जाते हैं,लेकिन क्षेत्र में विकास के लिए आम जनता से किए गए वादों को भूल जाते हैं, देखा जा रहा हैं कि लेकिन बिलासपुर नगर निगम में एक ऐसा जनप्रतिनिधि है जो चुनाव के पूर्व जनता से अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए इन दिनों क्षेत्र में जमीनी स्तर पर लगातार सक्रिय है।
जी हां हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद रवि साहू की,जिन्होंने पूर्व नगर पंचायत सिरगिट्टी की अध्यक्ष व क्षेत्र नगर निगम में शामिल होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी से वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद प्रत्याशी रही केसरी इंगोले को भारी मतों से हराया था और अपने वार्ड में कांग्रेस कि जीत का परचम लहराया था, पार्षद का चुनाव जीतने के बाद से ही रवि साहू अपने वार्ड में क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं,विकास के इसी तारतम्य में पार्षद रवि साहू ने अपने वार्ड संत कबीर दास नगर को स्मार्ट सिटी का स्मार्ट बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं बताया जाता है कि उन्होंने अपने प्रयास से वार्ड क्रमांक 11 पर लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।
बिलासपुर नगर निगम का संभवत यह पहला बार्ड है जहाँ 50 सीसीटीवी कैमरे लगे है,बन्नाक चौक से लेकर तारबहार फाटक मुख्य मार्ग व बिजली आफिस से लेकर नया पारा संतोषी मंदिर चौक तक पूरा वार्ड अब सीसीटीवी कैमरे की नजर में है,पार्षद रवि साहू ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगवाने में लगभग पांच लाख रुपये खर्च हुआ है जो उन्होंने अपने निजी खर्चे से लगवाया गया है,कैमरे की मदद से अब पूरे वार्ड की निगरानी कैमरे में रहेगी,कोई भी अराजक व्यक्ति इसके नजर से बच नही पायेगा,इससे पुलिस को भी काफी सहायता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here