भिलाई । रूआबांधा साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करने पिछले चार दिनों की मेहनत सार्थक नजर आया। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर दर्जन भर अधिकारी कर्मचारी सुबह से बाजार क्षेत्र में डटे रहे। फल ठेला और पौध-बीज बेचने वालों को सड़क से दूर खाली जगह उपलब्ध कराया। बाजार व्यवस्थित लगने से पिछले साप्ताहिक बाजार की तुलना में मार्ग में जाम के हालात नहीं बने।
रूआबांधा साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करने राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा व प्रभारी उपअभियंता की टीम सुबह 11 बजे से ही बाजार स्थल पर पहुंच गई थी। सबसे पहले फूल बाजार को व्यस्थित करते हुए अधिकारियों ने उन्हें ओवर हेड टैंके के निकट खाली जगह पर पसरा लगाने कहा। वहीं सड़क पर लगने वाले फल-ठेला को दशहरा मैदान रूआबांधा के निकट खाली जगह पर व्यवस्थित किया। इस दौरान कुछ फल विक्रेता हठधर्मिता दिखाते हुए सड़क किनारे व्यापार करने अड़े हुए थे। बाद में अधिकारियों की समझाईश पर वे शांत हुए और निर्धारित स्थान पर जाने तैयार हुए।
नियम तोड़ा तो 2000 जुर्माना
साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करने निगम अधिकारियों ने पूरे दिन पसीना बहाया। इस दौरान प्रत्येक फुटकर व्यापारियों को समझाईश दी गई कि वे हमेशा निर्धारित स्थान पर पसरा व ठेला लगाए। अन्यथा निगम प्रकरण दर्ज करते हुए 2000 रूपए अर्थदण्ड वसूलेगी।
पंथी से डीपीएस चौक तक मॉनिटरिंग
निगम के अधिकारी सुबह से पंथी से डीपीएस चौक तक पेट्रोलिंग करते रहे। इस दौरान ऐसे फुटकर व्यापारियों को हटाया गया जो बाजार क्षेत्र से थोड़ी ही दूर पर भट्टी तैयार कर मूंगफल्ली बेच रहे थे। उन्हे बाजार क्षेत्र के भीतर दुकान लगाने कहा गया।
अगले सप्ताह पार्किंग पर निगम करेगी फोकस
निगम आयुकत प्रकाश कुमार सर्वे ने दुर्ग-उतई मार्ग पर लगने वाले जाम को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने कहा है। ठेले व पसरा को हटाने के बाद आयुक्त ने पार्किंग व्यवस्था पर फोकस करने कहा है। दशहरा मैदान रूआबांधा के दूसरी तरफ वाहनों को रखने की व्यवस्था की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था
दुर्ग-उतई मार्ग शहर के व्यस्त मार्गों में से एक है। इस मार्ग पर 24 घंटे आवाजाही रहती है। सड़क पर बाजार लगने से दुर्घटना जन्य क्षेत्र भी बन चुका था। निगम आयुक्त ने इसे देखते हुए सड़क पर लगने वाले वाहनों की कतार को हटाने यातायात विभाग से मद्द लेने का प्लान तैयर किया है।