भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। तीन दिन बाद प्रदेश में सिस्टम के सक्रिय होने से बारिश का एक और दौर शुरू होगा। प्रदेश में अभी तक सामान्य से 8 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश के 32 जिलों में अभी भी सूखे का खतरा बरकरार है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, संभाग, रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। आने वाले 2 से 3 दिनों बाद बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इस सिस्टम के ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है। यह सितंबर का सबसे बड़ा सिस्टम बताया जा रहा है। सिस्टम के सक्रिय होने से 6 सितंबर से 9 सितंबर तक यानी 3 से 4 दिनों तक लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों में इतनी हुई बारिश
पचमढ़ी 20.0 मिमी, सागर 14.0 मिमी, गुना 5.0 मिमी, रायसेन 4.0 मिमी, भोपाल 0.5 मिमी, जबलपुर 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मध्य प्रदेश में मानसून ने तय समय से एक हफ्ते पहले ही दस्तक दे दी थी। भोपाल में 20 जून से 1 हफ्ते पहले 13 जून को ही मानसून पहुंच गया था। जुलाई में मानसून ब्रेक होने और अगस्त में बारिश की धीमी रफ्तार की वजह से बारिश का कोटा अभी तक पूरा नहीं हो सका है।
पिछले साल से कम
प्रदेश में 1 जून से 3 अगस्त तक सामान्य से 8 प्रतिशत बारिश कम हुई है। शहर में पिछले साल 3 सितंबर तक 47.22 इंच बारिश हो चुकी थी, इस बार शहर में 30.18 इंच ही बारिश दर्ज हुई है। अगस्त में 9.24 इंच और जुलाई में 08.45 इंच बारिश हुई थी।
इन जिलों में सामान्य से कम बारिश
अनूपपुर में 6 फीसदी, बालाघाट में 42 फीसदी, छतरपुर में 30 फीसदी, छिंदवाड़ा में 17 फीसदी, दमोह में 48 फीसदी, डिंडोरी में 18 फीसदी, जबलपुर में 46 फीसदी, कटनी में 38 फीसदी, नरसिंहपुर में 19 फीसदी, पन्ना में 41 फीसदी, सागर में 21 फीसदी, सतना में 17 फीसदी, सिवनी में 34 फीसदी, शहडोल में 2 फीसदी, टीकमगढ़ में 12 फीसदी, बड़वानी में 23 फीसदी, बुरहानपुर में 18 फीसदी, भोपाल में 5 फीसदी, अलीराजपुर में 15 फीसदी, दतिया में 14 फीसदी, धार में 36 फीसदी, देवास में 8फीसदी, ग्वालियर में 6 फीसदी, हरदा में 24 फीसदी, होशंगाबाद में 25 फीसदी, इंदौर में 24 फीसदी, झाबुआ में 13 फीसदी, खरगोन में 36 फीसदी, खण्डवा में 9 फीसदी, मुरैना में 13 फीसदी, रतलाम में 2 फीसदी, सीहोर में 19 फीसदी बारिश सामान्य से कम हुई।