Home मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा विभाग को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पशु चिकित्सा विभाग को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

12
0

सौसर जबलपुर । क्षेत्र के कईं शासकीय विभागों में शासन की ओर जनता को मिलने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हो रही है। शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके चलते कई शासकीय विभागों में व्यवस्था लड़खड़ा गई है।स्थानांतरण के चलते नगर के पशु चिकित्सा विभाग और शास अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी हो गई है। हाल ही में विधायक विजय चौरे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौसर के पशु अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के संबंध में पत्र लिखकर सौसर और ग्रामीण भागों में नियुक्तियां करने की मांग की है। पत्र में विधायक ने बताया कि सौसर विधानसभा के अंतर्गत सौसर नगर के मुख्यालय में एक भी पशु चिकित्सक नहीं है। पशु अस्पताल ड्रेसर कंपाउंडर के भरोसे चल रहे हैं। लगभग 10 दिनों पूर्व एक पशु चिकित्सक प्रमोशन होने से उनका स्थानांतरण हो गया है। 4 दिन पूर्व एक दंपति चिकित्सक ने अपनी इच्छा अनुसार स्थानांतरण दूसरी जगह करा लिया है।। सौसर में पशु चिकित्सक ना होने से जिला अधिकारी उन्हें रिलीव नहीं कर रहे थे परंतु भोपाल से बार-बार दबाव बनाया जा रहा था कि डॉक्टर को तत्काल रिलीव किया जाए। सौसर में व्यवस्था अत्यंत खराब हो चुकी है ऐसी परिस्थिति में किसान अपने पशुओं का इलाज आदि नहीं करा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजे पत्र में सौसर, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार तथा मोहगांव हवेली क्षेत्र में पशु चिकित्सकों की तत्काल नियुक्ति करने की मांग विधायक ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here