Home समाचार हाथी ने युवक को किया घायल, डॉक्टर ने किया घायल युवक को...

हाथी ने युवक को किया घायल, डॉक्टर ने किया घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर

26
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ ।
धरमजयगढ़ के क्रोन्धा जंगल में आज रात एक युवक हाथी के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं एम्बुलेंस की मदद से युवक को तत्काल धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक का उपचार किया जा रहा है। घायल की हालत गम्भीर होने के कारण डॉक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया है। साथ ही वन विभाग की ओर से तत्काल सहायता राशि के रूप में दस हजार रुपये की आर्थिक मदद राशि विभाग के कर्मचारियों ने घायल युवक के परिजनों को दिया। इस मामले मे मिली जानकारी के अनुसार हाथी के हमले से घायल हुए युवक का नाम शेखर राठिया है और वो खाना खाने के बाद जब पेशाब करने खेत के ही पास अगल बगल में गया था तो युवक का एक जंगली हाथी से सामना हो गया और जंगली हाथी अपने पैर से युवक के सीने पर कुचलने के प्रयास किया किन्तु वही नजदीक में गांव के औऱ भी कुछ लोग खाना खा रहे थे तो युवक की चीख पुकार सुनकर तुरंत मौके पर पहुचे और हाथी को वहां से खदेड़ा इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से युवक को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां युवक को जिला चिकित्सालय रायगढ़ रेफर कर दिया गया है। हाथी के हमले में घायल युवक के सीने में जमकर अंदरूनी चोटें लगी है। बताना होगा कि उक्त घटना क्रोन्धा के पड़रीपानी मे घटित हुई वहीं बीट गार्ड आज सुबह से ही अपने कार्यस्थल पर नही देखा गया, और जब बीट गार्ड के बारे में पता किया गया तो आज हड़ताल में जाने की बात सामने आई बताते चले कि हाथी द्वारा किये गय इस हमले के बाद घायल युवक के परिजनों सहित ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here