भोपाल। राजधानी की साइबर थाना पुलिस ने वन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो जालसाजो को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। बताया गया है कि आरोपियों ने असली वेबसाइट की तरह ही वन विभाग जैसी वेबसाइट बना दी। इसके बाद उस पर रेंजर, वन रक्षक जैसे करीब 500 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन भी अपलोड कर दिया। पकडे गये दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं ओर दसंवी पास है, जबकि सरगना फरार हैं। गोरतलब हे कि इसकी शिकायत वन विभाग ने 31 मार्च 2021 में की थी। इसके बाद पुलिस ने वेबसाइट को डाउन भी करा दिया था। निरीक्षक अभिषेक सोनेकर ने जानकारी देते हुए बताया, चंद्रपुर, महाराष्ट्र निवासी आरोपी राजू लक्ष्मण केकात (30) और अमरदीप रामदास डोंगरे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने वन विभाग मप्र की आधिकारिक वेबसाइट के यूजर इंटरफेस पर उपलब्ध कंटेंट को कॉपी कर फर्जी वेबसाइट बनाई थी। इसके बाद वेबसाइट से फॉरेस्ट रेंजर व वन रक्षक के लगभग 500 पदों की भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया। वेबसाइट में निकले विज्ञापन को देख करीब 100 छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे थे। फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर के आधार पर गिरोह उन छात्रों से संपर्क करता था। ये फर्जी वेबसाइट चंद्रपुर, महाराष्ट्र से संचालित की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी राजू लक्ष्मण के खिलाफ रामनगर चंद्रपुर में 15 मामले दर्ज हैं।