दुर्ग । बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर मिर्जा मक्सूद बेग द्वारा निर्देशित एवं भोला शंकर महोबिया द्वारा निर्मित छत्तीसगढी फिल्म संगी जनम जनम के का पोस्टर लांचिंग एवं सॉन्ग तथा टे्रलर रिलिज गत दिवस राजनांदगांव के हल्दी में स्थित आशीवार्द भवन में छत्त्तीसगढ राज्य अन्त्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, छॉलीवुड के सुपर स्टार मन कुरैशी, महापौर हेमा देशमुख ने किया। इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान फिल्म का ट्रेलर का भी प्रदर्शन किया जिसे देखकर सभी से फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब ट्रेलर ऐसा है तो फिल्म कितना बढिया होगा। कार्यक्रम में प्रारंभ में स्वागत भाषण फिल्म के प्रोडयूसर भोलाशंकर महोबिया ने तथा अंत में आभार व्यक्त फिल्म के निर्देशक मिर्जा मकसूद बेग ने किया।
इस अवसर पर फिल्म के प्रमुख कलाकार नायक देवेन्द्र साहू सहित फिल्म के अन्य कलाकार ललित उपाध्याय, सुधा जांगड़ेे, तेजराम साहू, निशांत बाजड़,जी डी बंजारे, फाईट मास्टर संजू यादव, प्रोडक्शन मैनेजर शिवम साहू, हिन्दी भोजपूरी और छत्तीसगढी फिल्म एक्टर एवं गीतकार शमशीर सिवानी, एक्टर एवं अधिवक्ता मिर्जा सउद बेग, कॉस्टिम मैन रज्जू सरकार, मेकप आर्ट मैन राधे यादव प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी ने कहा कि छत्तीसगढी भाषा और संस्कृति को आगे बढाने में हमारी छत्तीसगढी फिल्मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भोला शंकर महोबिया ने ये फिल्म बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ेाल की सोच के अनुसार हमारे छत्तीसगढी भाषा को आगे बढाने का कार्य कर रहे है। वहीं महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आज भोजपूरी, राजस्थानी और पंजाबी सहित अन्य राज्यों के अपने संस्कृति और भाषा की जो पहचान है, वैसी पहचान छत्तीसगढी की नही है। लेकिन अब फिल्मों के माध्यम से छत्तीसगढ की बोली भाषा और संस्कृति की पहचान अन्य राज्यों में होगी। इसलिए हम लोगों को स्वयं भी संगी जनम जनम के और इसके अलावा और छत्तीसगढी फिल्म देखनी चाहिए और लोगों को भी इसे देखने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छॉलीवुड के सुपर स्टार मन कुरैशी ने कहा कि संगी जनम जनम जैसा फिल्म का नाम है, वैसी ही इसमें मिर्जा मकसूद बेग के निर्देशन में देवेन्द साहू,तनु प्रधान, ललित उपाध्याय, उपासना वैष्णव सहित सभी कलाकारों ने बहुत बढिया अभिनय किया है। फिल्म का ट्रेलर और गाना बहुत अच्छा है, हम लोगों को पसंद आया। इसलिए इस फिल्म के लगने के बाद आप अपने परिवार के साथ जाकर फिल्म जरूर देखे, यही फिल्म नही बल्कि सभी छत्तीसगढी फिल्म देखें क्योंकि निर्माता अपना कई लाख रूपये लगाकर आपके मनोरजंन के लिए फिल्म बनाते है। फिल्म देखने से कई चीजों की जानकारी भी आम लोगों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को होती है।
इन कलाकारों ने किया है इस फिल्म में अभिनय
फिल्म के हिरो देवेन्द्र साहू, हिरोईन तनुप्रधान के अलावा छॉलीवुड एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर ललित उपाध्याय,उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, राजू पांडे, तेजराम साहू, ,जी डी बंजारे, कमेडियन शैलेष साहू, संतोष निषाद बोचकू, नवीन देशमुख, सागर सोनी है। कथा पटकथा संवाद चांदनी बार फेम मसूद मिर्जा का है तो गीत लिखा है चंपेश्चवर सिंह राजपूत एवं फागू तारक ने। इसके संगीतकार चंपेश्वर सिंह राजपूत, कुलदीप सारवा, कोरियाग्र्राफर दीप शर्मा और मारधाड़ निर्देशक संजू यादव है।