भोपाल। आजादी का अमृत महोत्सव श्रृखंला में स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के अंतर्गत 2 सितंबर गुरुवार को “एसटीआई इको सिस्टम फॉर आत्म-निर्भर भारत” विषय पर वेबिनार होगा। सुबह 11 बजे वर्चुअल होने वाले इस वेबिनार का उद्घाटन केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह करेंगे। कार्यक्रम को विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी एवं एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, (मेपकॉस्ट) भोपाल से हो रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने मेपकॉस्ट को इस कार्यक्रम का समन्वयक बनाया है।
ऑनलाइन कार्यक्रम को प्रो. आशुतोष शर्मा सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. देवप्रिय दत्ता सलाहकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और परिषद् के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी उपस्थित रहेंगे।
एसटी, नई दिल्ली द्वारा “आत्म-निर्भर भारत के लिए इको सिस्टम” थीम पर महीने भर आयोजित होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में 20 राज्यों की विज्ञान परिषद भाग लेंगी। इनमें असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम आदि राज्य शामिल हैं।