भोपाल। राजधानी के मिसरोद थाना इलाके मे स्थित सीआरपीएफ कैंप बंगरसिया में बीती सुबह बैरिक में गिरकर सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। जवान के साथियों ने शुरुआती जॉच मे पुलिस को बताया कि अचानक गिरने के बाद वो उसे लेकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहॉ डाक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पहुचीं मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मृतक जवान के महाराष्ट्र में रहने वाले परिवार वालो को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालो के राजधानी पहुंचने पर जवान का पीएम कराने के बादर शव उन्हे सौंप दिया जाएगा। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण कुमार सीआरपीएफ में प्रधान आरक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कांस्टेबल के पद पर पदस्थ सचिन गानू चिकने (32) मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले थे, और सीआरपीएफ कैंप बंगरसिया में रहते थे। बीती सुबह सभी लोग बैरिक में थे, उसी समय अचानक चक्कर आने के बाद सचिन बिस्तर के पास ही गिर गए। उन्हें तुरंत ही उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहॉ डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। अनुमान है कि सचिन की मौत अचानक आये हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।