Home विदेश इजराइल में फिर बढ़ा रहा कोरोना के डेल्टा रुवरुप का खतरा

इजराइल में फिर बढ़ा रहा कोरोना के डेल्टा रुवरुप का खतरा

21
0

यरुशलम । इजराइली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना का डेल्टा स्वरूप फैलने से दैनिक मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इजराइल में कोविड-19 के 10,947 नए मामले दर्ज हैं। सिर्फ दो दिन बाद ही स्कूल खुलने हैं,जिसमें 24 लाख छात्रों के जाने की संभावना है। देश में इस साल 18 जनवरी को संक्रमण के 10,118 नए मामले आए थे। इजराइल उन देशों में शामिल है, जहां सबसे तेजी से टीकाकरण हुआ था। देश में पात्र जनसंख्या को कोविड रोधी टीके की तीसरी वर्धक खुराक लग रही है। बंद स्थानों पर ही मास्क लगाने की अनिवार्यता है। हालांकि सरकार ने सुरक्षा उपायों को बेहतर तरीके से लागू करने का वादा किया है। देश की 93 लाख आबादी में से करीब 60 लाख लोगों को फाइजर के टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है। करीब 22 लाख लोगों को टीके की तीसरी खुराक भी लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here