कोरबा जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 12वीं पास विद्यार्थी जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल में प्रवेश के लिए तैयारी करना चाहते हैं ऐसे विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। कोरबा जिले के चयनित कुल 100 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दिया जाएगा। इसमे अनुसूचित जनजाति वर्ग के 64 तथा अनुसूचित जाति के 36 विद्यार्थी शामिल रहेंगे। इन विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। कोरबा जिले के ऐसे विद्यार्थी जिनका 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान या गणित विषय रहा हो और 12वीं 70 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो वे आवेदन करने के लिए पात्र है। जिले के पात्र एवं इच्छुक विद्यार्थी 17 सितंबर 2021 शाम 4 बजे तक अपना आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी आदिवासी विकास विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर भी आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।